Advertisment

Makeup Side effects: क्या आप जानती है मेकअप के यह पांच नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update
मेकअप के नुकसान - आजकल के वक्त में मेकअप का चलन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा हो भी क्यों ना मेकअप लड़कियों को सुंदर और कॉन्फिडेंट फील करवाता हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे का रंग रूप सब कुछ बदल जाता है और एक अलग ही खूबसूरती दिखने लगती है। सोशल मीडिया के आने के बाद तो ज्यादातर लड़कियों को मेकअप करना आ गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि मेकअप के इस्तेमाल से कई तरह के नुकसान को भी झेलना पड़ सकता है। जानिए मेकअप से होने वाले पांच नुकसान के बारे में।

Advertisment



1. होंठ काले हो जातें हैं



होटों पर लिपस्टिक या कई तरह के केमिकल इस्तेमाल करने से होंठ काले हो जाते हैं और उन पर काले धब्बे पड़ जाते हैं। केमिकल के कारण नेचुरल गुलाबीपन हट जाता है। इसलिए अगर आप लिपस्टिक या कोई और प्रोडक्ट अपने होटों पर इस्तेमाल करती हैं तो उसे ज्यादा समय तक ना रखें।

Advertisment



2. आंखों में इंफेक्शन हो सकता हैं



आंखों के आसपास की जगह बहुत नाजुक होती है और लगातार केमिकल प्रोडक्ट्स को फेस पर लगाने से संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसके अलावा मेकअप में इस्तेमाल होने वाले रसायन हमारे आंखों के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं। अगर आप मेकअप का इस्तेमाल करती हैं तो उसे रात में या घर में आने के बाद रिमूव करना ना भूलें।

Advertisment



3. उम्र से पहले ही चेहरा ढल जाता है



मेकअप का इस्तेमाल करने से उम्र से पहले ही आप बूढ़े दिखने लगते हैं। मेकअप में कई तरह के रसायन मौजूद होता है जो आपकी स्किन पर उल्टा असर डालता है। इसीलिए मेकअप इस्तेमाल करते वक्त
Advertisment
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का और जब जरूरत हो तब ही इस्तेमाल करें।



4. त्वचा का रंग फीका पड़ने लगता है

Advertisment


कई महिलाएं अपनी त्वचा को रंग को छुपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है। लेकिन ज्यादा इस्तेमाल करने से उनका असली रंग फीका पड़ने लगता है और नेचुरल ग्लो को कम कर देता है। ऑर्गेनिक मैटर का इस्तेमाल करने से आप ऐसे समस्या से बच सकती है।



5. स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा

Advertisment


रोजाना में मेकअप का इस्तेमाल करने से इंफेक्शन का खतरा रहता है। इससे त्वचा पर लालिमा, रैशेज और मुहासे भी हो सकते हैं। दरअसल रोजाना मेकअप करने से उसके अंश जमा होने लगते हैं जिसके कारण ऐसी समस्या होती है।



मेकअप के नुकसान
सेहत
Advertisment