Advertisment

Makeup Tips For Women: 40 वर्षीय महिलाएं के लिए टिप्स, त्वचा रहेगी खिली

author-image
Swati Bundela
New Update
makeup tips for women

इसलिए मेकअप करने से पहले कुछ स्किन केयर टिप्स अपनाने से आपकी त्वचा बेहतर रहेगी। आइए  जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में :

Advertisment

मेकअप का इस्तेमाल आपको आपकी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर करना चाहिए। साथ ही उम्र के साथ त्वचा को अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। अगर आपकी उम्र 40 वर्ष या उसे अधिक है तो आप यह टिप्स अपनाकर अपनी त्वचा को ठीक रख सकती हैं। साथ ही आपकी त्वचा मेकअप से होने वाले नुकसान से भी बची रहेगी।

• सही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें -

वक्त के साथ त्वचा रूखी हो जाती है। इसे हाइड्रेट रखने की आवश्यकता होती है। इसके लिए एक अच्छे माॅइस्चराइजर का इस्तेमाल करिए। अपनी त्वचा के हिसाब से आप किसी अच्छे ब्रांड के माइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप किसी भी ब्रांड का कोई एंटी-एजिंग प्रोडक्ट और एस.पी.एफ वाला मॉइस्चराइजर का चयन कर सकती हैं। आपके लिए चेहरे को डबल मॉइस्चराइज करना ज्यादा अच्छा रहेगा।

Advertisment

• त्वचा पर बर्फ लगाएं बर्फ (आइसिंग) -

आइसिंग आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। मेकअप करने से पहले अगर आप आइसिंग करती हैं तो इससे आपको अच्छे परिणाम मिलेंगें। आइसिंग आपकी त्वचा को टाइट रखने में मदद करता है और साथ ही यह त्वचा पर डेड सेल्स को रिपेयर करता है।

• शीट मास्क होगा फायदेमंद -

Advertisment

शीट मास्क का चयन आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से करें। वैसे 40 वर्ष की आयु में आपके लिए रिंकल्स को कम करने वाला सीट मास्क अच्छा रहेगा। उम्र के साथ त्वचा रूखी होती है, शीट मास्क आपकी त्वचा को पोषण देता है और उसे हाइड्रेट रखता है। शीट मास्क के बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इसका का प्रयोग कम से कम 20 मिनट तक करें और मसाज करें।

अगर आप मेकअप करने से पहले यह टिप्स अपनाती है तो आपकी त्वचा पर कम मेकअप इस्तेमाल करना होगा साथ ही आपका मेकअप आसानी से ब्लेंड हो जाएगा।

Makeup Tips
Advertisment