New Update
पहले तो जानिए मेकअप है क्या ?
मेकअप सिर्फ एक एक्सप्रेशन है एक आर्ट है। मेक उप को हम कभी किसी जेंडर से जोड़कर नहीं रख सकते हैं। काजल लगाना , लिपटिक लगाना और खुद की स्किन का ध्यान रखना एक चॉइस होती है। इसके लिए हमें कोई रोक टोक कर बोल नहीं सकता है।
स्टीरियोटाइप तोड़ने की शुरुवात
आजकल के ज़माने में कई मेल आर्टिस्ट ऐसे हैं जो फीमेल्स से भी अच्छा मेकअप करते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर मेल इन्फ्लुएंसर्स लोगों को बहुत पसंद आते हैं पर कई इन्फ्लुएंसर्स को हरस्मेंट का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन फिर भी ये आर्टिस्ट इतने फेमस हो चुके हैं और कई और लड़को की हिम्मत बन चुके हैं।
किस किस ने तोड़ें हैं स्टीरियोटाइप ?
1. जैसन आरलैंड
जैसन एक बहुत अच्छे फैशन आइकॉन, डांसर और मेकअप आर्टिस्ट हैं। इनको बचपन से ही मेकअप में इंटरेस्ट था और इन्होंने 18 साल के होने पर अपना मेकअप में प्रोफेशनल करियर भी स्टार्ट कर दिया था। इंटाग्राम पर जैसन कई मेकअप टुटोरिअल वीडियोस भी डालते हैं और इनकी फैन फॉलोविंग बहुत अच्छी है।
2. अंकुश बहुगुणा
अंकुश भी एक इंस्टाग्राम्मर और यूटूबेर हैं। ये काफी समय से फनी वीडियोस बनाते आ रहे हैं। अंकुश ने एक बार इनकी मेकअप वीडियो पोस्ट की थी जिसको बहुत ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिला था। तब अंकुश को पता लगा कि ऐसे कई मेंस हैं जो मेकअप करना चाहते हैं और उन्हें पसंद है। इसके बाद अंकुश ने खुद का एक मेकअप पेज बनाया और वो काफी फेमस हो चुका है।
3. शक्ति सिंह यादव
शक्ति के लिए सबसे जरुरी है इनका स्किनकेयर करना। शक्ति टिकटोक वीडियोस बनाते हैं और एक बार इन्होंने एक आइब्रो सेट करने की वीडियो पोस्ट की थी जो तुर्रंत वायरल हो गयी थी। इनके स्किन केयर रूटीन के सभी दीवाने हैं और स्किन कैसे फ्लॉलेस बनाए ये उस पर वर्क करते हैं। इनका इंटाग्राम अकाउंट @thefebruaryboy नाम से है।