Advertisment

ममता बनर्जी ने बंगाल वायलेंस का भार सेंटर पर डाला

author-image
Swati Bundela
New Update
ममता बनर्जी बंगाल वायलेंस - ममता बनर्जी बंगाल से तीसरी बार भारी मतों से जीतकर बंगाल की चीफ मिनिस्टर बनी हैं। इस बार ममता की TMC पार्टी और BJP में मुकाबले की टक्कर थी और इलेक्शन में कई समय पहले से बंगाल में लड़ाई का माहौल चल रहा था। जैसे ही इलेक्शन का रिजल्ट आया और TMC पार्टी जीतगयी पूरे बंगाल में भयानक हिंसक माहौल रहा कोई लोगों ने इस दौरान अपनी जान भी गवा दी।
Advertisment


ममता का बंगाल हिंसा पर क्या कहना है ?



Advertisment
ममता बनर्जी ने कहा कि अभी उनको चुनाव जीतकर 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और उनको ऑफिसियल पेपर और टीम भेजी जा रही है। कांफ्रेंस के दौरान ममता ने कहा कि वो परिवार जिनके कोई भी लोग इस हिंसा के दौरान मरे हैं उनको 2 लाख रूपए दिए जायेंगे। इस हिंसा में कुल 16 लोग मरे थे जिस में से आधे बीजेपी के थे और आधे TMC के और एक संजुक्ता मोर्चा से।



TMC ने बाद में कहा कि सेंट्रल मिनिस्टर्स वायलेंस को जान पूंछकर बड़ा रहे हैं। बीजेपी के लोग जान पूंछकर घूम रहे हैं और सभी जगह जान पूंछकर हिंसक माहौल बना रहे हैं।
Advertisment


बंगाल में चुनाव के तुर्रंत बाद ममता ने लगाया लॉकडाउन -



Advertisment

1. सभी लोकल ट्रेन की सेवाएं रद्द



मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करते ही ममता बनर्जी ने महामारी की स्थिति को संभालने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग रखी जिसमें यह निश्चिय किया गया कि 6 मई से सारी लोकल ट्रेंस को सस्पेंड कर दिया जाएग।

Advertisment

2. RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट ज़रूरी



साथ ही 7 मई से बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बागडोगरा एयरपोर्ट से एंट्री लेने वाले सभी लोगों के लिए आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। वरना बंगाल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Advertisment

3. ममता का वैक्सीनेशन पर फैसला



ममता बनर्जी ने ट्रांसपोर्ट ट्रैक्टर, हॉकर्स और सभी जर्नलिस्ट्स को वैक्सीनेशन के लिए पहली प्रायोरिटी बनाने का फैसला लिया । साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सफाई का खास ख्याल रखना अनिवार्य है।

4. क्या क्या रहेगा चालू ?



दूध की सप्लाई, मेडिकल शॉप्स, हेल्थ से जुड़ी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी जबकि सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट्स बार जिम पास स्विमिंग पूल्स को बंद रखा जाएगा। सभी कार्यालयों में 50 परसेंट तक लोग काम करेंगे। ऑनलाइन या होम डिलीवरी फूड आइटम्स पर कोई भी मनाही नहीं है।
Advertisment