Masaba Gupta Weight Loss : मसाबा गुप्ता ने की वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर

author-image
Swati Bundela
New Update

मसाबा गुप्ता वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन


डिज़ाइनर और एक्टर मसाबा गुप्ता ने खुद को पिछले 10 सालों में अब तक सबसे ज्यादा हल्का महसूस किया है। उन्होंने अपन इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ अपने वजन कम कर्ण की जर्नी शेयर की और बताया कि उन्होंने पीसीओडी को भी बिलकुल हरा ही दिया है।

शुक्रवार को मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ अपना वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन शेयर किया।

मसाबा रहती हैं इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव


मसाबा गुप्ता अपने इंस्टाग्राम पर पर्सनली काफी एक्टिव रहती हैं। अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के तस्वीरों में मसाबा एक स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स पहने हुए मिरर सेल्फी लेते हुए दिखीं।

वह इन तस्वीरों में सच मच ही फिट और फाइन दिख रहीं हैं। अपने ट्रांसफॉर्मेशन की बात करते हुए मसाबा कहते हुए अपने कैप्शन में लिखती हैं, " आई एम एस कमिटेड टू माय हेल्थ एस आई एम कमिटएड टू माय बिजनेस एंड माय रिलेशनशिप। दिस टू योरसेल्फ एवरी सिंगल डे। यू हैव टू मेक वन थिंग अबाउट फिटनेस नॉन नेगोशिएबल इन योर लाइफ। ईट ऑल स्टार्ट्स देयर।"

घर के खाने ने की मसाबा की मदद


मसाबा ने अपने वेट लॉस की प्रक्रिया को बताते हुए लिखा , " माय 7-9 am वर्कआउट/ वॉक/ योगा इज नॉन नेगोशिएबल... अल्सो नो ऑर्डरिंग इन आउटसाइड फूड ऑन a वीकडे! सिंपल घर का खाना। नो सेलिब्रेशन द नाइट बिफोर, नो अमाउंट ऑफ स्ट्रेस एंड नो फ़ोन कॉल कैन डिस्ट्रैक्ट मी फ्रॉम दिस। दिस नॉन नेगोशिएबल हैज हेल्पेड मी नियरली क्योर PcoD!"

उन्होंने इसके साथ बताया कि यह वज़न उनके पिछले 10 सालों में से सबसे कम और हल्का है जिसे लेकर वह काफी खुश हैं।
एंटरटेनमेंट