Advertisment

Meera Rajput doing Yoga : मीरा राजपूत ने योग दिवस पर की योगा तस्वीरें शेयर

author image
Swati Bundela
21 Jun 2021
Meera Rajput doing Yoga : मीरा राजपूत ने योग दिवस पर की योगा तस्वीरें शेयर
मीरा राजपूत ने इंटरनेशनल योगा दिवस 2021 के अवसर पर बहुत ही मुश्किल आसन जैसे उत्तानासन, वीरभादर्शना I,  हलासना,  भुजंगआसना,  अधो मुखा स्वनासना, चक्र आसना और पद्मासना करके वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।

Advertisment

मीरा राजपूत ने किए भारी आसन



शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अपने फैशन ट्रेंड और आयुर्वैदिक रेमेडीज देने के साथ-साथ इंटरनेशनल योगा दिवस पर अलग-अलग प्रकार की हेल्दी एक्सरसाइज करते हुए भी दिखीं।

Advertisment


उनकी सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करती हुई वीडियो में वह बिल्कुल फ्लैक्सिबल लगी उन्होंने कई प्रकार के आसन किए जोकि बहुत ही मुश्किल और भारी होते हैं।

मीरा राजपूत ने दी मंडे मोटिवेशन

Advertisment


मीरा राजपूत के सोशल मीडिया पर सुबह सुबह मंडे मोटिवेशन के लिए वीडियो डाली। वीडियो में दिख रही एकदम फिट मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, "इट्स नेवर टू लेट"
Advertisment




उनका यह कैप्शन लिखने का कारण था कि उन्होंने बहुत समय बाद इस प्रकार से योगा प्रैक्टिस की है। मीशा और ज़ैन के जन्म के बाद उन्होंने पहली बार खुद को इतना स्ट्रांग महसूस किया और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हुए लिखा, " स्टार्ट तो करो"

Advertisment

मीरा की चुस्ती देख लोग रह गए दंग



वीडियो में मीरा राजपूत ने ब्लैक कलर के स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक टाइट पहने हुए थे और अपने बालों को पोनीटेल में बांध रखा था। मीरा ने यह योगा के आसन खुले आसमान के नीचे किए और कैप्शन में लिखा," यू डोंट नीड टू बी अ योगी टू डू योगा। ब्रिंग योर मैट एंड सम मोटिवेशन एंड लेट्स गेट फ्लोइंग"



मीरा ने यह सभी आसन बहुत ही चुस्ती के साथ किए जिससे उनके फैंस काफी दंग रह गए हालांकि मीरा अपने सोशल मीडिया पर ऐसी काफी सारी तस्वीरें और वीडियोस डालती रहती हैं जिसमें वह या तो फैशन से रिलेटेड बातें करती हैं या हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें।
Advertisment
Advertisment