/hindi/media/post_banners/e719ZhgNucKWiBjqN9Hk.jpg)
मीरा राजपूत ने इंटरनेशनल योगा दिवस 2021 के अवसर पर बहुत ही मुश्किल आसन जैसे उत्तानासन, वीरभादर्शना I, हलासना, भुजंगआसना, अधो मुखा स्वनासना, चक्र आसना और पद्मासना करके वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अपने फैशन ट्रेंड और आयुर्वैदिक रेमेडीज देने के साथ-साथ इंटरनेशनल योगा दिवस पर अलग-अलग प्रकार की हेल्दी एक्सरसाइज करते हुए भी दिखीं।
उनकी सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करती हुई वीडियो में वह बिल्कुल फ्लैक्सिबल लगी उन्होंने कई प्रकार के आसन किए जोकि बहुत ही मुश्किल और भारी होते हैं।
मीरा राजपूत के सोशल मीडिया पर सुबह सुबह मंडे मोटिवेशन के लिए वीडियो डाली। वीडियो में दिख रही एकदम फिट मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, "इट्स नेवर टू लेट"
उनका यह कैप्शन लिखने का कारण था कि उन्होंने बहुत समय बाद इस प्रकार से योगा प्रैक्टिस की है। मीशा और ज़ैन के जन्म के बाद उन्होंने पहली बार खुद को इतना स्ट्रांग महसूस किया और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हुए लिखा, " स्टार्ट तो करो"
वीडियो में मीरा राजपूत ने ब्लैक कलर के स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक टाइट पहने हुए थे और अपने बालों को पोनीटेल में बांध रखा था। मीरा ने यह योगा के आसन खुले आसमान के नीचे किए और कैप्शन में लिखा," यू डोंट नीड टू बी अ योगी टू डू योगा। ब्रिंग योर मैट एंड सम मोटिवेशन एंड लेट्स गेट फ्लोइंग"
मीरा ने यह सभी आसन बहुत ही चुस्ती के साथ किए जिससे उनके फैंस काफी दंग रह गए हालांकि मीरा अपने सोशल मीडिया पर ऐसी काफी सारी तस्वीरें और वीडियोस डालती रहती हैं जिसमें वह या तो फैशन से रिलेटेड बातें करती हैं या हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें।
मीरा राजपूत ने किए भारी आसन
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अपने फैशन ट्रेंड और आयुर्वैदिक रेमेडीज देने के साथ-साथ इंटरनेशनल योगा दिवस पर अलग-अलग प्रकार की हेल्दी एक्सरसाइज करते हुए भी दिखीं।
उनकी सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करती हुई वीडियो में वह बिल्कुल फ्लैक्सिबल लगी उन्होंने कई प्रकार के आसन किए जोकि बहुत ही मुश्किल और भारी होते हैं।
मीरा राजपूत ने दी मंडे मोटिवेशन
मीरा राजपूत के सोशल मीडिया पर सुबह सुबह मंडे मोटिवेशन के लिए वीडियो डाली। वीडियो में दिख रही एकदम फिट मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, "इट्स नेवर टू लेट"
उनका यह कैप्शन लिखने का कारण था कि उन्होंने बहुत समय बाद इस प्रकार से योगा प्रैक्टिस की है। मीशा और ज़ैन के जन्म के बाद उन्होंने पहली बार खुद को इतना स्ट्रांग महसूस किया और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हुए लिखा, " स्टार्ट तो करो"
मीरा की चुस्ती देख लोग रह गए दंग
वीडियो में मीरा राजपूत ने ब्लैक कलर के स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक टाइट पहने हुए थे और अपने बालों को पोनीटेल में बांध रखा था। मीरा ने यह योगा के आसन खुले आसमान के नीचे किए और कैप्शन में लिखा," यू डोंट नीड टू बी अ योगी टू डू योगा। ब्रिंग योर मैट एंड सम मोटिवेशन एंड लेट्स गेट फ्लोइंग"
मीरा ने यह सभी आसन बहुत ही चुस्ती के साथ किए जिससे उनके फैंस काफी दंग रह गए हालांकि मीरा अपने सोशल मीडिया पर ऐसी काफी सारी तस्वीरें और वीडियोस डालती रहती हैं जिसमें वह या तो फैशन से रिलेटेड बातें करती हैं या हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें।