Minissha Lamba Love Story : "बचना ऐ हसीनो" एक्टर को हुआ प्यार

author-image
Swati Bundela
New Update

मिनिषा लाम्बा क्यों हैं न्यूज़ में ?


एक्ट्रेस मिनिषा पिछले एक हफ्ते से उनकी इस नयी रिलेशनशिप को लेकर न्यूज़ में बनी हुई हैं। इस से पहले मिनिषा ने इसके बारे में पब्लिकली नहीं कहा था क्योंकि ये अपनी रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहती थीं।  मिनिषा ने कहा किआजकल के अजीब से वक़्त में जहाँ कभी भी कुछ हो सकता हैं ये बस एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं जितना हो सके उतना।

ये दोनों पोकर गेम्स के ज़रिये मिले थे और मिनिषा ने ऑफिशियली कहा कि "हाँ मुझे प्यार मिल गया है और में खुश हूँ। मैं हर रोज हमारे साथ होने को लेकर ब्लेस्ड फील करती हूँ"। पहल इनकी आपस में थोड़ी बहुत बात हुई उसके बाद इनके एक दूसरे से प्यार होने लगा। यह दोनों पहली बार 2019 में पोकर चैंपियनशिप इवेंट में मिले थे। फिल्हाल ये गोवा में साथ में हॉलिडे स्पेंट कर रहे हैं।

इस से पहले मिनिषा किसके साथ रिलेशनशिप में थीं ?


इस से मिनिषा फिल्म इंडस्ट्री में से ही किसी को डेट कर रही थीं लेकिन फिर उस ने इनको चीट कर दिया था। इसी के कारण एक रेडियो शो के दौरान मिनिषा ने कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री में से किसी को भी डेट नहीं करना चाहती हैं।

मिनिषा ने पहले कौन कौन सी फिल्में की हैं ?


मिनिषा की पहली फिल्म 2005 में आयी थीं जिसका नाम हैं यहाँ और ये शूजित सरकार ने डायरेक्ट की थ। इस से पहले इन्होंने हनीमून, भेजा फ्राई, बचना ए हसीनों, भेजा फ्राई २ फिल्में की हैं।
एंटरटेनमेंट