Harnaaz Kaur Sandhu's Skincare Routine: मिस यूनिवर्स का ब्यूटी सीक्रेट

author-image
New Update

हरनाम कौर संधू पंजाब की रहने वाली है। उन्होंने 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। वह ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद चौथी भारतीय महिला है जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। कौर की उम्र 21 साल है। पेजेंट में पराग्वे और साउथ अफ्रीका को मात देकर कौर ने मिस यूनिवर्स का खिताब भारत को दिलाया।

हरनाज़ कौर का ब्यूटी सीक्रेट

Advertisment

संधू की पर्सनैलिटी से लेकर उनकी स्किन एकदम चमकती रहती है। हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन हमेशा दमकती रहे। इसलिए सभी लोग संधू का ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहते हैं। लोगों की बेसब्री को देखते हुए हम आपके लिए लाए हैं मिस यूनिवर्स संधू का ब्यूटी सीक्रेट - उनका मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन।

मिस यूनिवर्स का स्किनकेयर रूटीन

संधू का मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन केवल 4 स्टेप का है। यह बहुत ही आसान और चमत्कारी है। रोज सुबह इस रूटीन को फॉलो करने से आपको मेकअप की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी।

यह स्टेप फॉलो करें -

1. दूध से क्लींजिंग

हरनाज के अनुसार उनके मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन का पहला स्टेप है मिल्क क्लींजिंग। वह इसके बिना कभी भी बाहर नहीं निकलती है। यह इस्तेमाल करना काफी जरूरी होता है। 2021 की मिस यूनिवर्स अपने की बहुत केयर करती है लेकिन काफी सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

Advertisment

वह सबसे पहले कच्चे दूध को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाकर साफ करती हैं। उनका कहना है कि उनकी स्किन ड्राई है और दूध उसे हाइड्रेट करता है।

2. टोनर से करे बेलेंस

हरनाज़ का कहना है एक टोनर को हमेशा चेहरे पर थप थप करके लगाना चाहिए। इसे कभी भी रगड़ना नहीं चाहिए। यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है और इसे जवान और मुलायम बनाए रखता है।

3. बढ़िया सा मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर के नाम से ही पता चलता है कि यह त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए लगाया जाता है। यह हरनाज की स्किन को पूरे दिन तक हाइड्रेट रखता है और उन्हें प्राकृतिक ग्लो देता है। स्किन को हर रोज मॉइश्चराइज करने से स्किन के अत्याधिक ड्राई होने या ऑइली होने के चांस कम हो जाते हैं।

4. सनस्क्रीन

Advertisment

यह हरनाथ के स्किन केयर रूटीन का आखरी और सबसे जरूरी स्टेप है। यह उनकी त्वचा को सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाता है और उन्हें वातावरण में मौजूद प्रदूषण और धूल मिट्टी से भी दूर रखता है।

ब्यूटी