Advertisment

Moderna Vaccine in India : सिप्ला को मिली वैक्सीन इम्पोर्ट करने की परमिशन

author-image
Swati Bundela
New Update
Moderna Vaccine in India - इंडिया में जैसे कि आपको पता है कि अभी वैक्सीनेशन अभियान जोरो शोरों से चल रहा है। ऐसे में सभी लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर डॉब्टस हैं। इंडिया में फ़िलहाल तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को कविदशील्ड और कोवैक्सीन दी जा रही है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने सिप्ला को इंडिया के moderna वैक्सीन इम्पोर्ट करने की परमिशन दी है। ये इंडिया में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ली जाएगी।

Advertisment


ये इंडिया में मिलने वाली 4th वैक्सीन होगी स्पुतनिक वी, कविदशील्ड और कोवैक्सीन के बाद। फ़िलहाल इंडिया में डलता वैरिएंट ने नाटक मचा रखा है सभी जगह इसके केसेस बढ़ते जा रहे हैं और एक्सपर्ट्स द्वारा कहा जा रहा है कि ये तीसरी वेव का कारण भी बन सकती है।

Advertisment


इंडिया में हाल में ही कोरोना कोई दूसरी लहर गयी है और तीसरी लहर आने कि आशंखा है। ऐसे में वैक्सीनेशन का काम जोरो शोरों से चल रहा है और सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं। लेकिन कब तक रहेगा इन वैक्सीन का असर ?

Pfizer और Moderna मिक्स कोरोना वैक्सीन क्या है ?

Advertisment


रिसर्च में ऐसा सामने आया है कि Pfizer और Moderna कोरोना वैक्सीन लम्बे समय तक इम्युनिटी दे सकती हैं और बाद में शायद इनको बूस्टर शॉट्स की जरुरत भी न पड़े।

Advertisment


रिसर्च के लिए साइंटिस्ट ने 14 लोगों के सैंपल लिए थे जो कि Pfizer वैक्सीन से फुली वैक्सीनेटेड थे। वैक्सीन लगने के 15 हफ्ते बाद देखा गया कि अभी भी उनके अंदर एंटीबाडी है जो कोरोना से एक्टिवली फाइट कर रही है।

डेल्टा वैरिएंट को लेकर साइंटिस्ट का क्या कहना है ?



4 महीने तक वैक्सीन के इस तरीके से असर करते रहना काफी अच्छी बात है और इस से हमारे मन का शक भी ख़त्म होता है। फ़िलहाल कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट सभी जगह आफत मचाये हुए है। ऐसा कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस के खिलाफ कोरोना कि वैक्सीन इतनी असरदार नहीं है क्योंकि डेल्टा प्लस केस की पहली डेथ फुली वैक्सीनेटेड महिला की हुई थी।
सेहत
Advertisment