Skincare Tips: मानसून में त्वचा की देखभाल कैसे करें? जानें आसान टिप्स

मानसून में त्वचा की रूखापन, फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याओं से बचाव करें। जानिए मानसून के लिए बेहतरीन स्किनकेयर टिप्स, जैसे सफाई, मॉइश्चराइजेशन और सही खानपान।

author-image
Vaishali Garg
New Update
png 54379

Monsoon Skincare Tips: मानसून खुशकबरी के साथ ही त्वचा की समस्याएं भी आ जाती हैं। उमस भरे इस मौसम में चेहरा बेजान और रुखा दिख सकता है, साथ ही मुंहासे और फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन घबराने की बात नहीं है! कुछ आसान स्किनकेयर टिप्स अपनाकर आप मानसून में भी अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रख सकती हैं।

मानसून केयर के लिए टिप्स

Advertisment

सफाई पर ध्यान दें: मानसून में दिन में दो बार चेहरा साफ करना जरूरी है। हल्के फेसवॉश से अतिरिक्त तेल और गंदगी हटाएं। तुलसी या नीम युक्त फेसवॉश फायदेमंद हो सकते हैं। सफाई के बाद टोनर लगाकर त्वचा के पीएच लेवल को बनाए रखें।

मॉइश्चराइजर का सही चुनाव: भले ही मौसम नम हो, त्वचा को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है। ऑयली त्वचा के लिए जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। रूखी त्वचा के लिए हल्का क्रीम लगा सकते हैं।

एक्सफोलिएशन को ना भूलें: मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए हफ्ते में एक बार हल्का स्क्रब इस्तेमाल करें। इससे रोमछिद्र बंद होने से बचेंगे और त्वचा साफ रहेगी।

Advertisment

सनस्क्रीन है जरूरी: बादलों के होने का मतलब सूरज की किरणें नहीं होतीं। हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणें मानसून में भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाना न भूलें। 

पौष्टिक आहार और पानी: त्वचा के स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और भरपूर पानी पीना जरूरी है। फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ाएं, जो विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं।

मेकअप का कम इस्तेमाल: मानसून में ज्यादा मेकअप ना करें। वातावरण में नमी के कारण मेकअप आसानी से फैल सकता है। हल्का मेकअप करें और वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

Advertisment

तनाव कम करें: तनाव का असर त्वचा पर भी पड़ता है। पर्याप्त नींद लें, योगा या ध्यान करें ताकि मानसून की उदासी दूर रहे और त्वचा स्वस्थ बनी रहे।

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप मानसून में भी अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं और खिली हुई, निखरी त्वचा पा सकती हैं।

Skincare Tips Monsoon Skincare Tips