आम महिलाओं की तरह ही सेलिब्रिटी भी घरेलू नुस्खों का अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। वह भी मानते हैं कि घरेलू नुस्खे त्वचा के लिए काफी अच्छे और प्रभावित होते हैं। ऐसा ही मानना है जानी-मानी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का। आइए जानते हैं मृणाल ठाकुर के कुछ ब्यूटी टिप्स के बारे में। मृणाल मानती है कि भले ही कॉस्मेटिक लगाने से हम अच्छे दिखने लगते हैं लेकिन त्वचा पर ग्लो तभी आता है जब वह अंदर से हेल्दी हो।
मृणाल के ब्यूटी सीक्रेट्स -
1. होममेड स्क्रब
मृणाल अपनी डेड स्किन को हटाने के लिए होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करती है। मृणाल बताती है कि उनकी त्वचा काफी ड्राई है इसके लिए वह होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करती है। इस स्क्रब को वह शहद और शुगर के मिश्रण से बनाती है। साथ ही वह कॉफी का इस्तेमाल भी करती है। इस स्क्रब का इस्तेमाल वह हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करती है।
2. चेहरे पर लगाती है फ्रूट मास्क
मृणाल अक्सर अपने चेहरे पर फ्रूट मास्क का इस्तेमाल करती हैं। ब्रेकफास्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले फ्रूट वह अपने चेहरे पर रब करती हैं इससे चेहरे को काफी ग्लो मिलता है। वह मानती है कि फ्रूट फेस मास्क चेहरे की त्वचा को अंदर से खूबसूरत बनाते हैं। इसके साथ ही वह हल्दी से बना फेस मास्क का भी इस्तेमाल करती हैं।
3. सोने से पहले स्किन केयर
मृणाल के मुताबिक सोने से पहले अगर आपने मेकअप लगाया है तो उसे अवश्य उतार ले। वह मेकअप हटाने के बाद अपने चेहरे पर गुलाब जल स्प्रे करती है साथ ही चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती है। इससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।
4. रोजाना करती है हेयर वाॅश
अभिनेत्री को रोजाना बहुत से हेयर प्रोडक्ट और हेयर ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ता है। बालों को स्टाइल करने के लिए काफी हीट सहनी पड़ती है। इसीलिए अभिनेत्री रोजाना हेयर वॉश करके सोती है। मृणाल मानती है कि ऐसी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखने से ही बाल हेल्थी बने रहते हैं।
5. करती है एलोवेरा का इस्तेमाल
मृणाल अपने बालों और अपनी त्वचा के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करती है। वह हेयर वॉश करने से पहले एलोवेरा के पत्ते लेकर अपने बालों पर रब करती हैं और कुछ समय के लिए छोड़ देती है। ऐसा ही वह अपनी चेहरे की त्वचा के साथ भी करती है। एलोवेरा उनकी स्किन में ग्लो लाता है और शूदिंग इफेक्ट देता है।