Advertisment

साल 2020 का मेरा संकल्प जससे मैं अपने जीवन को और बेहतर बना सकती हूँ

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

आइये मै आपको बताती हूँ  की  साल 2020 मेरे लिए सशक्त कैसे है


  1. साल 2020 मुझे अपने सपने की और बढ़ने की राह दिखाता है



Advertisment

साल 2019  में मुझे अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने का एक एक सुनेहरा अवसर दिखता है, मुझे यह वर्ष और महनत और दृढ़ संकल्प से  अपने कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित करता है  और मुझे उम्मीद है की इस वर्ष मै अपने लक्ष्य को ज़रूर पा लुंगी।


  1. इस साल मै अपने आपको आलस्य से दूर रखूंगी



Advertisment

हम सब जानते है की सर्दियां हमे आलसी बना देती हैं , हमे हर काम करने में , सुबह जल्दी उठने में ठण्ड के कारण आलस महसूस करते है और ठिठुरते रहते है तो आने वाले नये वर्ष में मुझे अपने आपको हास्य से दूर रखना है ।


  1. मैं अपने परिवार को अपनी सबसे कीमती चीज़ अपना वक़्त दूंगी



Advertisment

अक्सर मेरे अपने मुझसे शिकायत करते है की मै अपनी व्यस्त दिनचर्या से उन्हें वक़्त नहीं दे पाती जिससे मै अपने अपनों से दूर हो रही हूँ तो इस वर्ष मै उनको खूब सारा वक़्त दूंगी और बहुत सारे खूबसूरत पल जो मेरे काम की व्यस्तता के कारण छूट जाते है उन्हें सहज कर रखूंगी।


  1. मै नाकामयाबी से हार नहीं मानूंगी



Advertisment

अक्सर हमारे जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है । कभी हमे कामयाब मिलती है तो काफी बार हमे नाकामयाबी का सामना भी करना पड़ता है ।

हमे नाकामयाबी का डटकर सामना करना चाहिए , कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए ।
Advertisment

5. मैं फेमिनिज्म के बारें में जागरूकता फैलाउंगी


मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि समाज के सभी लोग फेमिनिज्म के बारें में जाने और इसे अपने जीवन में अपनाएं ताकि यह दुनिया दोनों लिंगों के लिए रहे लायक बने। मैं लोगों तक फेमिनिज्म का मैसेज पहुंचाउंगी और इस मिशन में और भी लोगों को अपने साथ जोड़ूँगी.
#फेमिनिज्म
Advertisment