/hindi/media/media_files/MKWy4ydXJX6FcwR6MbuL.jpg)
Birth Control Pills
Birth Control Pills: बर्थ कंट्रोल पिल्स के बारे में तो हम सब ने ही सुना होगा, बर्थ को कंट्रोल करने की प्रक्रिया हमारे देश में कई सालों से चली आ रही है, लेकिन कई पिछड़े वर्ग के एरिया में महिलाएं आज भी इनके बारे में नहीं जानती हैं, बर्थ कंट्रोल पिल्स को लेकर कई सारे मिथक होते हैं, जैसे कि इन्हें लेने के बाद बच्चा ना होने की संभावना बढ़ जाती है, महिलाओं का वजन तेजी से बढ़ने लगता है, अथवा यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जाती हैं, ऐसे ही कई तरह की अफवाह सुनने मिलती है, बर्थ कंट्रोल पिल्स को लेकर आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ अफवाहों के बारे में जो असल में केवल एक मिथ है।
Myths about birth control pills-
1. वजन बढ़ना
मिथ- गर्भनिरोधक गोली लेने के बाद महिलाओं का वजन बढ़ जाता है
फैक्ट- ऐसा माना जाता है कि गर्भनिरोधक गोली देने के बाद महिलाओं का वजन बढ़ जाता है, लेकिन हम आपको बता दें कि यह केवल एक अफवाह है, गर्भनिरोधक गोली का और वजन बढ़ने का आपस में कोई लेना देना नहीं है।
2. प्रेग्नेंट होने में समस्या
मिथ- गर्भनिरोधक गोली देने से हमारे फर्टिलिटी कम हो जाती हैं, और बाद में प्रेग्नेंट होने के चांस कम हो जाते हैं।
फैक्ट- कई महिलाओं के दिमाग में यह बात होती है, कि जब हम गर्भनिरोधक गोली लेते हैं, तो हमारी फर्टिलिटी कम हो जाती है, जिसकी वजह से बाद में हम बच्चा कंसीव नहीं कर पाते हैं, लेकिन यह केवल एक मिथ है, हमारी फर्टिलिटी केवल उस समय तक के लिए कम हो जाती है, जब तक गर्भनिरोधक गोलियों का असर होता है, बाद में हमारी फर्टिलिटी जैसी थी वैसी ही हो जाती है।
3. सौ प्रतिशत इफेक्टिव
मिथ- गर्भनिरोधक गोलियां 100 परसेंट इफेक्टिव होती हैं।
फैक्ट- कई एडवर्टाइजमेंट यह दावा करते हैं कि उनकी गर्भनिरोधक गोलियां 100% इफेक्टिव होती हैं जिनके कारण गर्भधारण नहीं होता है लेकिन ऐसी कोई भी गोली नहीं होती है जो हंड्रेड परसेंट सिक्योर हो प्रत्येक पिल पर पांच परसेंट चांस होते हैं कि अनवांटेड प्रेगनेंसी हो सकती है।
4. बॉडी वीकनेस
मिथ- गर्भनिरोधक गोलियां खाने से हमारी बॉडी में वीकनेस आती है।
फैक्ट- गर्भनिरोधक गोली लेने के बाद हमारी बॉडी में वीकनेस आती है, ऐसा कई महिलाओं का मानना होता है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह केवल एक अफवाह है, पिल लेने के बाद ऐसी कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता यह बहुत सामान्य रहती है, हमारे बॉडी को किसी भी तरह की वीकनेस का सामना नहीं करना पड़ता।