Advertisment

Pubic Hair: जानिए पयूबिक हेयर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

इस बात को अच्छे से समझ लें और जान भी लें कि ऐसा किसी किताब में नहीं लिखा है कि हर लड़की या हर इंसान को प्यूबिक हेयर हटाने ही चाहिए। आइए आज के ब्लॉग में प्यूबिक हेयर से जुड़ी कुछ बातों के बारे में जानते हैं-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Pubic hair

Pubic hairs

Pubic Hair: प्यूबिक हेयर को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग तरह की भ्रांतियां हैं जिनमें से बहुत कम ही ऐसी हैं जिनमें थोड़ी बहुत सच्चाई हो। यहां हम प्यूबिक हेयर से जुड़ी ऐसी ही कुछ भ्रांतियों और myths की चर्चा कर रहे हैं और उनके पीछे के सच को भी उजागर कर रहे हैं।

Advertisment

Pubic Hair: आम हैं पयूबिक हेयर

इस बात को अच्छे से समझ लें और जान भी लें कि ऐसा किसी किताब में नहीं लिखा है कि हर लड़की या हर इंसान को प्यूबिक हेयर हटाने ही चाहिए। ये पूरी तरह से आपका फैसला होना चाहिए। इसे ना तो आपके पार्टनर के या आपके दोस्तों के दबाव में लेना चाहिए। प्यूबिक हेयर का होना या ना होना आपकी खूबसूरती पर कोई असर नहीं डालता। जिस तरह आपकी वैजाइना को गोरेपन की ज़रूरत नहीं है, ठीक उसी तरह आपको अपने प्यूबिक हेयर साफ करने की भी कोई ज़रूरत नहीं है।

Pubic Hair: सेक्शुअल एक्सपीरियंस का पयूबिक हेयर से कोई संबंध नहीं है

Advertisment

ज़्यादातर महिलाओं के मन में ये गलतफहमी होती है कि ये बाल साफ कर लेने से उनका सेक्शुअल एक्सपीरियंस कई गुना बेहतर हो जाएगा। मगर ऐसा कुछ भी नहीं है। आपके सेक्शुअल एक्सपीरियंस का आपके या आपके पार्टनर के प्यूबिक हेयर से कोई लेना देना नहीं है। ये पूरी तरह से आपकी इच्छा होनी चाहिए। किसी के दबाव में ये किसी के कहने पर ये कदम उठाने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है।

अक्सर महिलाओं को ये कहते हुए सुना गया है कि पीरियड्स से पहले ये जेनरली भी वो सिर्फ इसलिए बिकिनी वैक्स करवाती हैं ये प्यूबिक हेयर को शेव करती हैं जिससे वो बेहतर हाइजीन(hygiene)मेंटेन कर सकें। पर हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अपने प्राइवेट पार्ट्स की हाइजीन मेंटेन करने के लिए आपको प्यूबिक बाल हटाने की कोई ज़रूरत नहीं है। अगर आप अपने प्राइवेट पार्ट्स को नियमित रूप से साफ करती हैं और उन्हें ड्राय रखती हैं और ब्रीदेबल अंडरगार्मेंट्स पहनती हैं तो इतना ही बहुत है।

प्यूबिक हेयर का भले ही आपकी हाइजीन से कोई लेना-देना ना हो लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं है कि ये आपको इनफेक्शन्स और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से बचा सकते हैं। ऐसा कभी भी ना सोचें। बेशक आपके प्यूबिक हेयर आपको कई तरह की परेशानियों से बचा सकते हैं लेकिन सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से बचाव करने के लिए ये काफी नहीं हैं। इसके लिए प्रोटेक्शन और पर्सनल हाइजीन सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।

hygiene pubic hair myths
Advertisment