Advertisment

Neena Gupta Autobiography: नीना गुप्ता की आत्मकथा "सच कहूं तो" हुई रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

बताया कैसे रिप्रेजेंट करती है वो मॉडर्न और ट्रेडिशनल को एक साथ


अपनी आत्मकथा में नीना ने बताया है कि ऐसे वो मॉडर्न और ट्रेडिशनल को एक साथ रिप्रेजेंट करते हुए अपनी यंग एज से इन फिक्स्ड लेबल्स को बेंड करती आई है। उन्होंने शब्द "बहनजी" के बारे में लिखा है की ये शब्द कैसे यूज़ में आया उन्हें पता नहीं पर इसका इस्तेमाल उन महिलाओं के लिए किया जाता है जो अंगेज़ी नहीं बोलती हैं या फिर जो बस इंडियन कपड़ें पहनती है। इसके बारे में आगे लिखते हुए उन्होंने बताया की एक ही सेंटेंस में "बहनजी" और "बेशर्म" काफी कंट्राडिक्टरी लगता है पर ये ही उनके लाइफ का डिस्क्रिप्शन रहा है क्योंकि वो एक संस्कृत प्रेमी लड़की थी जो स्पघेटी टॉप्स पहनती थी और ये लोगों को कंफ्यूस करता था।
Advertisment

सर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिलेशनशिप पर भी की बात


इस अभिनेत्री के जीवन से जुड़ा एक और पहलु है जिसके बारे में काफी में काफी धीरे बात की जाती है और वो है उनका क्रिकेटिंग लीजेंड सर विवियन रिचर्ड्स के साथ रहा रिलेशनशिप। इस समय को अपनी लाइफ का जंक्चर बताते हुए नीना ने बताया की कैसे इसके और उनकी बेटी,
Advertisment
मसाबा गुप्ता जो अब एक फैशन डिज़ाइनर और अभिनेत्री है, के जन्म के बाद उनकी ज़िन्दगी में परिवर्तन आ गया।

सतीश कौशिक ने दिया था उन्हें मैरिज प्रपोजल

Advertisment

जाने-माने निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को शादी से पहले माँ बनने की वजह से चिंता करने से मन किया था। अपनी बुक में इस बारे में बात करते हुए नीना बताती हैं की सतीश कौशिक ने उनसे कहा था की अगर उनके बच्चे का स्किन कलर डार्क हुआ तो वो सबको ये कह सकती है की ये उनका बच्चा है और फिर वो दोनों शादी कर लेंगे और किसी को ज़रा सा भी शक नहीं होगा।

लास्ट सरदार का ग्रैंडसन में दिखीं थी नीना गुप्ता

Advertisment

नीना गुप्ता की पूरी आत्मकथा में ऐसे कई उपख्यानों और इनसाइट्स से भरी पड़ी है। वर्कफ्रोंट पर वो लास्ट नेटफ्लिक्स की सरदार का ग्रैंडसन और सबवर्सिव चेस की कहानी संदीप और पिंकी फरार में दिखी थी।
#फेमिनिज्म एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment