'कोई भी किसी को सवारी के लिए नहीं ले जा सकता जब तक वे जाना न चाहें' - नीना गुप्ता

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

नीना की ऑटोबायोग्राफी के एक पेज का किया मसाबा ने खुलासा


नीना गुप्ता की डिज़ाइनर बेटी मसाबा ने बताया कि जब मसाबा का जन्म हुआ उस वक़्त नीना फाइनेंसियली काफी मुश्किल वक़्त से गुज़र रही थीं। नीना की 14 जून को ऑटोबायोग्राफी आने वाली है और इस का ही लिखा हुआ मसाबा ने शेयर किया और बताया कि कैसे डिलीवरी के वक़्त नीना के पास सी-सेक्शन के लिए 10000 रुपए तक नहीं थे ।
Advertisment

मसाबा ने नीना की ऑटोबायोग्राफी को लेकर क्या कहा ?


Advertisment
मसाबा ने बुक के एक पैराग्राफ की फोटो शेयर की जिस में लिखा था " कि मेरी डिलीवरी डेट आने वाली थी और मेरे अकाउंट में सिर्फ 2000 रुपये थे जिस से में सिर्फ नेचुरल जन्म ही दे सकती थी। अगर किसी परेशानी के चलते मुझे सी - सेक्शन करवाना पढता तो मेरे पास पैसे नहीं थे। लकीली तब ही एक टैक्स की भरपाई आ गयी 9000 रुपए की और मेरे अकाउंट में 12000 रुपए हो गए। अच्छा हुआ ये पैसे आ गये क्योंकि डॉक्टर ने कहा था कि उनको सी - सेक्शन करवाना पड़ सकता है। "

नीना की ऑटोबायोग्राफी बुक किस बारे में है ?

Advertisment

इस किताब में बताया गया है कि कैसे नीना ने एक सिंगल मदर बनाकर अप्न्मे बच्चों को पाला। जब ये मुंबई आयी थीं तब इनका जीवन कैसा था। ये हमेशा से ही बिना पति के मुंबई में अकेली रही हैं। इनकी ज़िन्दगी में इन्होंने कई बड़े बड़े ख़िताब जीते हैं और काफी चीज़ें सही हैं। पब्लिशर ने सभी कुछ खुलकर कहा है।

कोरोना के चलते 1 साल से ऊपर हो चुका है और हम सभी लॉकडाउन में घरों में बंद होकर अपना समय काट रहे हैं। जानी मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी लॉकडाउन के वक़्त पिछले साल उनके मुख्तेश्वर वाले घर में अपने हस्बैंड के साथ थीं। ये कपल साथमें अपने हॉलिडे होम में रुके थे।
एंटरटेनमेंट