New Films Releasing In December: दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली फिल्में

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अलाया एफ यह मेन लीड के रूप में दिखेंगे ये मूवी डेंटिस्ट पर आधारित एक साइको कांटेक्ट वाली मूवी है जो थ्रिलिंग एक्सपीरियंस पर आधारित है। मूवी की स्टोरी काफी रोमांचक है ।

author-image
Swati Bundela
New Update
new films

New Films Releasing In December

2022 का आखिरी महीना दिसंबर फिल्मी दुनिया के लिए अधिक रोमांचक होने वाला है। दिसंबर के महीने में बॉलीवुड से कुछ धमाकेदार और मनोरंजक फिल्में रिलीज हो रही है। इनमें से कुछ फिल्में रोमांस से और थ्रिलर से भरी हुई है तो कुछ फिल्में रोमांचक है। इसी प्रकार की फिल्मों के कारण यह दिसंबर का महीना मनोरंजन को पसंद करने वाले लोगों के लिए बड़ा ही खास होने वाला है आइए जानते है इन फिल्मों के बारे मै।

दिसंबर में रिलीज होने वाली पांच फिल्में - 

Advertisment

1.  फ्रेडी (FREDDY) 
2 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली यह फिल्म जिसका डायरेक्शन शशांक घोष ने किया है  इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अलाया एफ यह मेन लीड के रूप में दिखेंगे ये मूवी डेंटिस्ट पर आधारित एक साइको कांटेक्ट वाली मूवी है जो थ्रिलिंग एक्सपीरियंस पर आधारित है। मूवी की स्टोरी काफी रोमांचक है ।

2.  An action hero (एन एक्शन हीरो)
एन एक्शन हीरो 2 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली मूवी है जिसका डायरेक्शन अनिरुद्ध अईयर ने किया है इस मूवी के मैन लीड के तौर पर आयुष्मान खुराना और मिरेबेल स्टुअर्ट  है। यह स्टंट से भरी हुई एक्शन फिल्म है जिसमें जयदीप अहलावत पॉलिटिशन विलेन की भूमिका अदा कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने रियल लाइफ के साथ रील में भी एक हीरो की भूमिका अदा की है।

An Action Hero Trailer Released Today
Advertisment

3. एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam)
एपीजे अब्दुल कलाम एक बायोग्राफी फिल्म है जो 3 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी यह मूवी भारत की पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर निर्मित एक प्रभावकारी फिल्म है। इस फिल्में इस फिल्म में दर्शकों को अब्दुल कलाम जी के पूरी ज़िन्दगी से अवगत कराया जाएगा। इसका डायरेक्शन अनिल सनकारा ने किया है इसमें परेश रावल और बोमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आएंगे। अब्दुल कलाम जी के ज़िन्दगी के स्ट्रगल और देश प्रेम से स्टूडेंट के लिए ये मूवी और भी ज्यादा मोटीवेशन देने का काम करेगी।

Abdul Kalam was a believer of women's empowerment: 5 memorable quotes -  SheThePeople TV

4.  Salaam Venky (सलाम वेंकी)
9 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली सलाम वेंकी फिल्म मै डीडीएलजे कि फेमस अभिनेत्री काजोल और मरदानी 2 के विलेन का रोल अदा कर चुके विशाल जेठवा नजर आएंगे। ये मूवी दर्शकों को मोटीवेशन देगी और ज़िन्दगी के सही मायने बताएगी। यह फिल्म दर्शकों से इमोशनल कनेक्शन बनाएगी। इतने मजेदार फिल्मों से ये महीना और भी ज्यादा मजेदार होगा।

New Films Releasing In December new releases