New Update
/hindi/media/post_banners/xqzFmagkmh6Ba6Ra2NHj.jpg)
1. फेसवाश
दिन में दो बार फेसवाश बहुत जरुरी होता है खास कर के रात को सोते वक़्त। रातको सोने से पहले अच्छे तरीके से अपना फेस साफ़ करें और उसके बाद आगे के स्टेप के लिए स्किन को तैयार करें। फेसवाश करने से स्किन से धूल, मिट्टी, पसीना और बैक्टीरिया सब निकल जाते हैं और स्किन के पोर्स खुल जाते हैं जिस से स्किन ब्रीथ कर पाती है।
2. टोनर
फेसवाश के बाद टोनर इस्तेमाल करने से स्किन टाइट रहती है और लूस नहीं होती है। इसके लिए आप कोई सा टोनर या फिर सादा गुलाबजल लगा सकते हैं। इस से अगर आप बड़े और ओपन पोर्स की दिक्कत है तो वो भी ठीक हो जाती है और आपके पोर्स छोटे हो जाते हैं।
3. मॉइस्चराइज़र
मॉइस्चराइज़र स्किन के लिए सबसे जरुरी होता है। चाहे आपकी स्किन ऑयली हो या ड्राई मॉइस्चराइज़र के इस्तेमाल से स्किन मॉइस्चराइज़्ड और हेल्दी रहती है। इसके लिए कोई भी आपकी रेगुलर क्रीम लगा सकते हैं जैसे कि स्पॉट्स और ग्लो के लिए विटामिन सी
वाली और ड्राई स्किन के लिए डीप मॉइस्चर वाली।
4. अंडर ऑय क्रीम
जैसे आपकी स्किन के लिए मॉइस्चराइज़र जरुरी होता है वैसे ही आपकी आँखों के लिए अंडर ऑय क्रीम जरुरी होती है। इसलिए चाहे दिन हो या रात इसको लगाना न भूलें। खास कर आजकल के टाइम में जब हम ज्यादातर समय स्क्रीन के सामने ही बिताते हैं अंडर ऑय क्रीम और ज़रूरी हो जाती है।
5. लिप बाम
जैसे हम हमारी बॉडी में पैरों को भूलजाते हैं ऐसे ही हम हमारे फेस में लिप्स को भूल जाते हैं। एक अच्छा टिंटेड लिपबाम लगाने से आपके लिप्स सॉफ्ट और पिंक बने रहते हैं इस से आपके लिप्स फटने से भी बचते हैं। इसलिए पूरे स्किनकेयर के बाद लिपबाम जरूर लगाएं।