Night Sweats Symptoms : क्या होता है मेनोपॉज के दौरान ‌नाइट स्वीट्स ? जानिए इसके लक्षण

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

नाइट स्वीट्स क्या होता है?


नाइट स्वीट्स और हॉट फ्लैश को हमेशा जोड़कर देखा जाता है। यह मेनोपॉज के पहले या उसके के दौरान आता है। दरअसल इसके दौरान हार्मोन में बदलाव आता है और एस्ट्रोजन और प्रोगैस्टरॉन में कमी आती है‌ जिससे हमारेे बॉडी टेंपरेचर में प्रभाव पड़ता है। इसकेे कारण अचानक गर्मी लगता है और बहुत ज्यादा पसीना आता है।
Advertisment


हॉट फ्लैश और नाइट स्वीट्स के लक्षण सभी महिलाओं में नहींं दिखते हैं। कुछ केवल कभी-कभार हॉट फ्लैश का अनुभव करते हैं, और कुछ लोग दोनोंं का अनुभव करतेे हैं।
Advertisment

मेनोपॉज के दौरान नाइट स्वीट्स के लक्षण


• स्किन सेंसिटिव हो जाती है
Advertisment

• ब्रेन में केमिकल इंबैलेंस होता है

• सेल्स में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है
Advertisment

ऐसे करें इसका इलाज


Advertisment

 1. एक्सरसाइज करें


एक्सरसाइज करने से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। यह हॉट फ्लैश के फ्रीक्वेंसी को कम करने में मदद करता है। दरअसल हॉट प्लेस के कारण शरीर का टेंपरेचर बढ़ जाता है। ऐसे में टेंपरेचर को काबू रखने के लिए यह सबसे अच्छा उपाय है।
Advertisment

2. सोया का सेवन करें


खानपान का मेनोपॉज में बहुत असर पड़ता है। इसीलिए अपनी डाइट में सोया को शामिल करें। इससे हॉट फ्लैश की समस्या कम हो जाती है।

3. अलसी के बीज खाइए


अगर आपको ऐसे लक्षण दिखे तो आप अलसी के बीज खाइए या आप उसके सप्लीमेंट्स जैसे कि तेल और दवाई कब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. सोते समय यह करें


यदि आप सोने की कोशिश करते है तब हॉट फ्लैश और नाइट स्वीट्स आता है तो अपने कमरे में तापमान कम करें, पंखा चालू करें, चादर और कंबल हटाए, कपड़े को बदलकर हल्के कपड़े पहन लें या कूलिंग स्प्रे, कूलिंग जैल का उपयोग करें।

मेनोपॉज नाइट स्वीट्स
सेहत