भूतपूर्व इंडियन वॉलीबॉल प्लेयर और मिल्खा सिंह की पत्नी, निर्मल कौर की हुई COVID से मौत

author-image
Swati Bundela
New Update

मिल्खा सिंह भी कोविड पॉजिटिव है और इस कारण पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के इंटेंसिव केयर यूनिट में एडमिट हैं।
Advertisment

ऑक्सीजन लेवल में आया था ड्रॉप


कोविड के कारण निरमा कौर की
Advertisment
ऑक्सीजन लेवल में ड्रॉप आया था जिसके बाद उन्हें हाई फ्लो नेसल कैनुला (HFNC) और नॉन-इनवेसिव वेंटीलेटर (NIV) पर रखा गया था। उनकी कंडीशन स्टेबल थी पर हालत में ज़्यादा सुधार नहीं था। कोविड-19 न्यूमोनिया के संक्रमण के बाद उन्हें मई के आखरी हफ्ते में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। उस समय उन के पति भी उसी हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे पर बाद में थोड़ी हालत सुधरने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालाँकि निर्मल कौर एडमिट ही थी।

परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट

Advertisment

निर्मल कौर की मौत का स्टेटमेंट जारी करते हुए उनके परिवार ने बताया की ये उन सबके लिए काफी दुखद समाचार है की उनकी मृत्यु कोविड से एक लम्बी लड़ाई के बाद रविवार को हो गई। पंजाब गवर्नमेंट के स्पोर्ट्स फॉर वीमेन की पूर्व डायरेक्टर रह चुकी निर्मल जी ने अंतिम समय तक कोविड से लड़ाई की। वो सम्पूर्ण परिवार की बैकबोन थी। ये बहुत ही ट्रैजिक है की उनके अंतिम संस्कार में मिल्खा सिंह जी हिस्सा नहीं ले पाए जो आज शाम को ही हुई थी क्योंकि वो खुद इस समय इंटेंसिव केयर यूनिट में एडमिट हैं। अपने स्टेटमेंट में और आगे उनके परिवार ने लिखा है की इस संकट के समय में जिस तरह से लोगों ने उनके मदद की है और उनके लिए प्रार्थनाएं की भी की है इससे उनका सम्बल बढ़ा है और इसी कारण कोविड की इस लड़ाई का सामना उन्होंने निडरता से किया है।
न्यूज़