Advertisment

Bleach की जरूरत अब नहीं, अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

बहुत से लोग स्किन के डेड सेल्स को हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है। जानिए वो 5 घरेलू उपाय जिससे घर बैठे ही आए पार्लर वाला निखर।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
Natural bleach

Natural Bleach Image Credit- Freepik

No Need For Bleach Now Try These 5 Home Remedies: बहुत से लोग स्किन के डेड सेल्स को हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। ब्लीच से स्किन की रंगत साफ होती है और निखार आता है। हालांकि, इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है। नेचुरल ब्लीच का इस्तेमाल करने से स्किन को कम नुकसान होता है और इसका प्रभाव तुरंत दिखाई देता है। बाजार में बहुत से प्रोडक्ट हैं जो इसका दावा करते हैं, पर हर प्रोडक्ट सही नहीं होता। इनमें रसायनिक तत्व होते हैं जो स्किन को हानि पहुंचा सकते हैं। अधिक इस्तेमाल से झुर्रियां आ सकती हैं और बुढ़ापा दिखाई देने लगता है। तो ऐसे में जानिए वो 5 घरेलू उपाय जिससे घर बैठे ही आए पार्लर वाला निखर।

Advertisment

ब्लीच की जरूरत अब नहीं, अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

टमाटर

टमाटर ब्यूटी गुरु है। एक पके हुए टमाटर से रस निकालें और इसे अपने चेहरे पर दबाव के साथ लगाएं। फिर चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। इस को रोजाना अपनाएं और कमाल देखें। टमाटर में विटामिन सी और अंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। इससे त्वचा को निखार मिलता है, जिससे वह जवान और स्वस्थ दिखती है। 

Advertisment

दही

दही में विभिन्न प्रकार के एंजाइम्स होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। लैक्टिक एसिड स्किन को नरम और चमकदार बनाने में मदद करता है। दही को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए रखें, और फिर साफ़ पानी से धो लें। इस तकनीक को हर सप्ताह दो बार अपनाएं और स्किन में सुधार देखें।

नींबू

Advertisment

नींबू को नेचुरल ब्लीच के रूप में माना जाता है, जिसमें ब्लीचिंग के गुण होते हैं। रात को सोने से पहले चेहरे पर नींबू का रस लगाएं। इसे नियमित अंतराल पर करते रहने से चेहरे का रंग और त्वचा में निखार बना रहेगा। इसमें विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है जो स्किन को निखारता है और झाइयां कम करता है। इसका रस स्किन की गंदगी और तेल को भी निकालता है, जिससे स्किन साफ और चमकदार बनती है।

आलू

आलू के रस में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो स्किन के मेलेनिन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन का रंग उजला होता है। इसके अलावा, आलू में विटामिन सी भी होता है जो स्किन को रोशनी और ताजगी प्रदान करता है। आलू का रस स्किन की गंदगी और तेल को साफ करने में भी सहायक होता है, जिससे स्किन चमकदार और साफ दिखती है।

Advertisment

पपीता

पपीता स्किन के लिए अनेक गुणों से भरपूर होता है। इसमें नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं जो स्किन के मेलेनिन को कम करते हैं और नमी को बनाए रखने में मदद करता है। पपीते में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद है। इसका रस स्किन की गंदगी और तेल को भी निकालता है, जिससे स्किन स्वच्छ और ताजा बनी रहती है।

home remedies ब्यूटी Bleach नेचुरल ब्लीच
Advertisment