Advertisment

झाड़ू में भी कैलोरी? रेड्डिट पर पोस्ट वायरल

एक रेड्डिट यूजर ने झाड़ू की पैकेजिंग पर पोषण तथ्य देखकर इंटरनेट पर सनसनी फैला दी। कैलोरी से लेकर डाइटरी फाइबर तक, सबकुछ लिखा था। इस अजीबोगरीब पोस्ट ने यूजर्स को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। क्या आपने भी बचपन में झाड़ू खाई है?

author-image
Vaishali Garg
New Update
nutrients in the broom

भारतीय घरों में झाड़ू का एक खास महत्व होता है। सिर्फ साफ-सफाई ही नहीं, बल्कि कई बार यह पीढ़ियों के बीच अनुशासन का भी जरिया बन जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि इस झाड़ू में भी पोषण हो सकता है? हाल ही में रेड्डिट पर शेयर की गई एक तस्वीर ने इसी सवाल को उठा दिया है।

Advertisment

झाड़ू में भी कैलोरी? रेड्डिट पर पोस्ट वायरल

पोषण लेबल वाली झाड़ू

रेड्डिट यूजर 'Live-Bird8999' ने 'indiameme' सब्रेडिट पर एक ऐसी झाड़ू की तस्वीर पोस्ट की जिसके पैकेट पर पोषण संबंधी जानकारी लिखी हुई थी। कैलोरी से लेकर डाइटरी फाइबर तक, सब कुछ इस झाड़ू के पैकेट पर मौजूद था। पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा, "ये झाड़ू में भी 159 कैलोरी होते हैं भाई!"

Advertisment

सोशल मीडिया पर धूम मचाई

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। लोगों ने इस पोस्ट पर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने इसे बचपन की यादों से जोड़ा, तो कुछ ने इसे हास्य के रूप में लिया।

यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं

Advertisment

एक यूजर ने लिखा, "एक झाड़ू मारने से 150 कैलोरी कम हो जाती है।" वहीं दूसरे ने पूछा, "तुमने बचपन में नहीं खाई क्या?" कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि अब समझ आ रहा है कि मां क्यों झाड़ू से मारती थीं। 

कुछ ने इसे वजन घटाने का नया तरीका बताया, तो कुछ ने कहा कि झाड़ू खो जाने पर इतनी कैलोरी की हानि होगी।

यह तो बस एक मजेदार पोस्ट था, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा दी। आपकी इस पोषण लेबल वाली झाड़ू के बारे में क्या राय है? क्या आपने भी बचपन में झाड़ू की 'पिटाई' खाई है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Advertisment