सेक्स के दौरान नही होता Orgasm? हो सकती है ये बीमारी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1.ऑर्गैज्म और ये ना होने के कारण (orgasm na hone ke karan) -


सेक्स के हाई प्वाइंट को ऑर्गैज्म कहते हैं। ऑर्गैज्म अच्छे हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार औरतें चाह कर भी ऑर्गैज्म तक नहीं पहुंच पातीं। इसकी वजहें बहुत सी हो सकती हैं। कई बार आदमी अपनी पार्टनर के ऑर्गैज्म के लिए कोशिश नहीं करते तो कई बार उस वक्त महिलाओं के दिमाग में कुछ और ही चल रहा होता है। हर महिला के लिए ऑर्गैज्म अलग-अलग तरह का हो सकता है। लेकिन कई बार सारी कोशिशों के बाद भी महिलाएं अपने चरम पर नहीं पहुंच पाती। कई एक्सपर्ट्स और डॉक्टर के अकोर्डिंग इस प्रॉब्लम को एनऑर्गैज्मिया कहते हैं।
Advertisment

2.एनऑर्गैज्मिया कई प्रकार का होता है जिसे आपके द्वारा फील किए गए ऑर्गैज्म के आधार पर बांटा गया है -


Advertisment


  • जनरल एनऑर्गैज्मिया - General Anorgasmia




आपको किसी भी पार्टनर के साथ किसी भी परिस्थिति में ऑर्गैज्म नहीं होता।
Advertisment


  • लाइफलॉन्ग एनऑर्गैज्मिया - Lifelong Anorgasmia




आपको जीवन में कभी ऑर्गैज्म नहीं हुआ हो।
Advertisment


  • एक्वायर्ड एनऑर्गैज्मिया - Acquired Anorgasmia




पहले आपको ऑर्गैज्म हुआ करता था लेकिन अब आपको चरम पर पहुंचने में मुश्किल आती है।
Advertisment


  • सिचुएशनल एनऑर्गैज्मिया - Situational Anorgasmia




आपको किसी खास परिस्थिति में ही ऑर्गैज्म होता है, जैसे ओरल सेक्स या मास्टरबेशन से, वो भी किसी खास पार्टनर के ही साथ।
Advertisment

3.इसके अलावा ये बातें भी आपको ऑर्गैज्म तक पहुंचने से रोकता है-


-स्ट्रेस, थकान, पार्किंसन या स्क्लेरोसिस जैसी बीमारियों की वजह से ऑर्गैज्म तक पहुंचने की क्षमता कम हो जाती है।

-यूटरस के कैंसर की सर्जरी, हिस्टरेक्टमी जैसी सर्जरी की वजह से सेक्स एक दर्दनाक प्रोसेस बन जाता है।

-प्रेशर की दवाएं, एंटी साइकोटिक दवाएं, एंटी डिप्रेसेंट दवाएं हमारी सेक्शुअल डिज़ाएर्स पर बहुत असर डालती हैं।

-बहुत अधिक शराब या सिगरेट पीना भी आपकी चरम तक पहुंचने की क्षमता खत्म कर देता है।

ये सब हैं महिलाओं को ऑर्गैज्म ना होने के कारण । अगर आपके साथ भी ऐसा है तो अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।
सेहत ऑर्गैज्म ना होने के कारण