परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'The Girl On The Train' जल्द आने वाली है नेटफ्लिक्स पर

author-image
Swati Bundela
New Update

जानिए परिणीति चोपड़ा की फिल्म The Girl on the Train से जुड़ी ये जरूरी बातें (Parineeti chopra ki film The Girl on the Train)-


1. फिल्म में नज़र आ रहा है परिणीति का इंटेंस लुक


'द गर्ल ऑन द ट्रेन' फिल्म में परिणीति नशे में धुत्त किसी से डरकर भागते हुए नज़र आ रही है।टीज़र में कोई डायलॉग नहीं है जिस वजह से इस फिल्म में काफी सस्पेंस दिखाई दे रहा है। परिणीति के सर पर एक बड़ी सी चोट दिखाई दे रही है ,आंखों में डर और चेहरे पर मिट्टी लगी है। इस लुक को देखकर लग रहा है जैसे परिणीति किसी चीज से बेहद डरी हुई है।

टीज़र के साथ ही परिणीति ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

2. फ‍िल्‍म र‍िभु दासगुप्‍ता के डायरेक्शन में बनी है


इस फिल्‍म में परिणीति चोपड़ा के अलावा एक्‍ट्रेस अदिति राव हैदरी, कृति कुल्‍हारी और अविनाष त‍िवारी नज़र आएंगे। फ‍िल्‍म र‍िभु दासगुप्‍ता के डायरेक्शन में बनी हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग प‍िछले साल ही पूरी हो गई थी और फैंस इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पहले ये फिल्‍म 8 मई, 2020 को र‍िलीज होने वाली थी। नेटफ्ल‍िक्‍स ने इस फिल्‍म का टीजर र‍िलीज करते हुए ल‍िखा, 'इसका पास्‍ट ही इसका भव‍िष्‍य बचा सकता है।'
Advertisment

3. ‘The Girl On The Train’ नेटफ्लिक्स से कोलेब्रेशन वाली पहली फिल्म हैं


नेटफ्लिक्स इंडिया के डायरेक्टर प्रतिभा राव ने कहा, "हम भारत और दुनिया भर में 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को रिलीज़ करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।" राव ने बताया कि यह फिल्म कई भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल होगी। ‘The Girl On The Train’ नेटफ्लिक्स से कोलेब्रेशन वाली पहली फिल्म है।

परिणीति चोपड़ा की फिल्म The Girl on the Train से जुड़ी ये थीं कुछ खास बातें।

पढ़िए :नेहा कक्कड़ बनी YouTube Diamond Award की विनर
एंटरटेनमेंट परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'The Girl on the Train' 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज़