Part Time Job: हाउसवाइफस के लिए ये है पार्टटाइम जॉब ऑप्शन

अगर आप एक हाउसवाइफ है और इनकम का कोई सोर्स खोज रही है तो आप घर बैठे आसानी से कोई भी पार्टटाइम जॉब कर पैसे कमा सकती है। जानते है कुछ ऐसे ही ऑप्शन के बारे में।

author-image
Simran Kumari
New Update
Part Time Job

Part-time job option for housewives(women पार्ट टाइम जॉब) आज की हाउसवाइफ्स केवल घर तक सीमित नहीं हैं  वे मल्टीटास्किंग में माहिर होती हैं और थोड़े समय में बहुत कुछ कर सकती हैं। आज हर महिला को घर के कामों के अलावा सेल्फ इंडिपेनडेंट होना चाहती है। लेकिन ये मुश्किल लगता है लेकिन ये उतना भी मुश्किल नहीं है। अगर आप एक हाउसवाइफ हैं और घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ आपको इनडिपेडेंट बनने के सपने देखती है तो और कमाई भी करना चाहती हैं, तो आपके लिए भी कई पार्ट टाइम जॉब्स मौजूद हैं जो आप घर बैठे भी कर सकती हैं। इस आर्टिकल में आपको बताएगें हाउसवाइफ्स के लिए बेहतरीन पार्ट टाइम जॉब ( पार्ट टाइम वर्क) ऑप्शन जो आपको खुद के पैरो पर खड़ा होने में मदद कर सकता है।

हाउसवाइफस के लिए ये है पार्टटाइम जॉब ऑप्शन

 1. फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग / ब्लॉगिंग

Advertisment

अगर कुछ लिखने का शौक है तो आप आर्टिकल, ब्लॉग, वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना शुरू करें। अगर आपकी भाषा पर पकड़ अच्छी है तो ये आपको कमाई करने का मौका दे सकती है। इसके लिए बस जरूरत है अच्छी लिखावट, इंटरनेट और बेसिक कंप्यूटर के ज्ञान की।  काम और क्लाइंट के आधार पर इससे आप ₹5,000 से ₹50,000+ महीना कमा सकती है।

2. ट्यूशन या ऑनलाइन क्लासेस 

बच्चों को घर या ऑनलाइन कोई भी सब्जेक्ट या भाषा या स्किल की ट्यूशन दे और महिनें में  ₹300 से ₹1000 प्रति घंटा तक कमाए। इसके लिए आपको बस पढ़ाने की कला और किसी विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

3. होम बेकरी या क्लाउड किचन

आज कल होम बेकरी और क्लाउड किचन का ट्रेंड बढ़ रहा है। आप घर से ही केक, स्नैक्स, अचार या टिफिन सर्विस शुरू करे। इससे आप ₹5,000 से ₹25,000+ महीने तक कमा सकती है। इसके लिए बस आपको अच्छा खाना बनाना और थोड़ी मार्केटिंग टैक्टिक्स आनी चाहिए।

4. भाषा अनुवाद (Translation)

Advertisment

अगर आपकी हिंदी-इंग्लिश या किसी भी भाषा पर मजबूत पकड़ है तो आप ट्रांसलेशन का काम कर सकते है। बुक्स, डॉक्युमेंट्स, वेबसाइट या किसी भी प्रकार के कंटेंट का ट्रासंलेशन करे। कंपनी इसके लिए ₹0.50 से ₹2 प्रति शब्द तक देती है।

5. हैंडमेड क्राफ्ट्स या ऑनलाइन सेलिंग

अगर आप क्रिएटिव है और आपको क्राफ्ट बनाने का शौक है तो आपघर पर ही क्राफ्ट, राखी, गहने, पेंटिंग्स या कपड़े बनाकर बेचें। ये आपको ₹3,000 से ₹40,000+ तक की कमाई मे मदद कर सकता है। बस जरूरत है क्रिएटिविटी और थोड़े बिज़नेस सेंस की।

6. टेलीकॉलिंग / कस्टमर सर्विस (वर्क फ्रॉम होम)

 कंपनियों के लिए कॉल अटेंड करके या सर्वे करके भी आप ₹7,000 से ₹18,000 महीने तक कमा सकती है। इसके लिए बस आपको अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स, एक फोन और दिन के कुछ घंटो की जरूरत होगी।

पार्ट टाइम वर्क women पार्ट टाइम जॉब