पीरियड से जुड़ीं कुछ झूठी बातें Period Related Myths

author-image
Swati Bundela
New Update

1. पीरियड कोई बीमारी है


ज्यादातर लोग पीरियड्स को एक बीमारी की तरह मानते हैं जो की गलत है। इस प्रोसेस के टाइम पर महिलाओं को पेट दर्द और शारीरिक दर्द जैसी दिक्कते होता है पर उस से कोई नुकसान नहीं होता और उसके लिए कोई दवाई लेना अवॉयड करना चाहिए जब तक ज्यादा ज़रूरी न हो।

2. पीरियड में प्रेग्नेंट हो सकते है


काफी लोगो को ये भ्रम होता है कि जब उनके पीरियड्स चलते है तो वो उस टाइम प्रेग्नेंट नहीं हो सकते पर ऐसा नहीं वो प्रेग्नंट हो सकते हैं तो अपना ख्याल रखे और इस बात को दिमाग में रखें।

3. अचार छूने से वो ख़राब होता है


हमारे घरेलु जीवन मे हमारी मम्मी और दादी से ऐसा बताया जाता कि अचार नहीं छूना चाहिए वरना वो ख़राब हो जाता है पर ऐसा कुछ भी नहीं है सिर्फ ये पीडियों से चली आ रहे मिथ्स हैं।

4. लाइफस्टाइल फॉलो करना पढता है


पीरियड आना एक आम प्रक्रिया हैं इसके लिए कॉपी अलग से लाइफस्टाइल या डाइट फॉलो नहीं करनी होती और हम अपने डेली के काम वैसे ही जारी रख सकते हैं।

5. आप अशुद्ध होते हो


ये भी एक मिथ ही है जो की काफी घरों मे स्ट्रॉन्ग्ली फॉलो किया जाता है की पीरियड्स में महिला अशुद्ध होती है और वो किचन और मंदिर जैसी जगह पर नहीं जा सकती।
हेल्थ