Advertisment

Pfizer, Moderna कोरोना वैक्सीन लाइफटाइम इम्युनिटी दे सकती हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना वैक्सीन लाइफटाइम इम्युनिटी  - इंडिया में हाल में ही कोरोना कोई दूसरी लहर गयी है और तीसरी लहर आने कि आशंखा है। ऐसे में वैक्सीनेशन का काम जोरो शोरों से चल रहा है और सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं। लेकिन कब तक रहेगा इन वैक्सीन का असर ?

Advertisment

रिसर्च में वैक्सीन को लेकर क्या कहा गया है ?



रिसर्च में ऐसा सामने आया है कि Pfizer और Moderna कोरोना वैक्सीन लम्बे समय तक इम्युनिटी दे सकती हैं और बाद में शायद इनको बूस्टर शॉट्स की जरुरत भी न पड़े।

Advertisment


रिसर्च के लिए साइंटिस्ट ने 14 लोगों के सैंपल लिए थे जो कि Pfizer वैक्सीन से फुली वैक्सीनेटेड थे। वैक्सीन लगने के 15 हफ्ते बाद देखा गया कि अभी भी उनके अंदर एंटीबाडी है जो कोरोना से एक्टिवली फाइट कर रही है।



4 महीने तक
Advertisment
वैक्सीन के इस तरीके से असर करते रहना काफी अच्छी बात है और इस से हमारे मन का शक भी ख़त्म होता है। फ़िलहाल कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट सभी जगह आफत मचाये हुए है। ऐसा कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस के खिलाफ कोरोना कि वैक्सीन इतनी असरदार नहीं है क्योंकि डेल्टा प्लस केस की पहली डेथ फुली वैक्सीनेटेड महिला की हुई थी।

Pfizer वैक्सीन को लेकर क्या साइड इफ़ेक्ट बताया जा रहा है ?

Advertisment


Pfizer वैक्सीन और मोडेर्मा से ऐसा कहा जा रहा है कि इन वैक्सीन से एक दम रेयर दिल में सूजन की शिकायत आ रही है। इसके अलावा दिल के आस पास के जगह पर भी सूजन का रिस्क नज़र आ रहा है। फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि ये सिम्पटम्स डोज़ लेने के कुछ बाद आ रहे हैं। US में हार्ट डिसऑर्डर के 1200 मामले अभी तक देखे गए हैं।



ये मामले महिलाओं के मुकाबले में मेल में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। Pfizer वैक्सीन और मोडेर्मा वैक्सीन महिलाओं के मुकाबले मेल में ज्यादा असरदार हैं।
सेहत
Advertisment