Advertisment

क्या Pfizer Vaccine इंडिया में उपलब्ध है ? जानिए सभी जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
Pfizer Vaccine इंडिया में  - Pfizer वैक्सीन के सीईओ अल्बर्ट बोरला ने कहा कि ये वैक्सीन इंडिया में भी जल्द ही उपलब्ध होगी। इस वैक्सीन को 22 जून को इंडियन गवर्नमेंट से अप्रूवल मिल चुका है। ऐसे कहा जा रहा है कि इसके एक मिलियन दोसेज इंडिया में आएंगे। ये वैक्सीन अभी इसके फाइनल स्टेज अप्रूवल पर है।
Advertisment


इंडिया में ये कब अवेलेबल होगा ?



US बेस्ड कंपनी की ये वैक्सीन को इंडिया से फाइनल स्टेज अप्रूवल का इंतज़ार हो रहा है। एक बार जैसे ही ये अप्प्रूव होगी उसके बाद फार्मा इसके सप्लाई की तैयारी करेगी जो कि वन मिलियन दोसेज होगी।
Advertisment


डिया में कितनी Pfizer वैक्सीन बनेंगी ?



यूएस-आधारित फार्मा दिग्गज के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला ने यूएसए-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक शिखर सम्मेलन में बताया कि भारत को 2 बिलियन खुराक प्राप्त होंगे, जिनमें से 1 बिलियन इस वर्ष के भीतर ही प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, "हमने इस साल कोविड -19 वैक्सीन की एक अरब खुराक उपलब्ध कराने का वादा किया है," उन्होंने कहा, "भारत सहित मध्यम और लो वर्ग के देशों को।"
Advertisment


क्या ये Pfizer वैक्सीन इंडिया में अप्प्रूव होगी ?



बौर्ला ने शिखर सम्मेलन में पुष्टि की कि वे भारत में वैक्सीन को मंजूरी दिलाने के लिए एक अच्छी जगह पर हैं। "जबकि सीरम संस्थान भारत की वैक्सीन योजना की रीढ़ बना रहेगा, हम भी योगदान करने की उम्मीद करते हैं, फाइजर और मॉडर्न टीके भारत के टीकाकरण अभियान में अतिरिक्त खुराक प्रदान करेंगे"
Advertisment


सरकार का वैक्सीन को लेकर क्या कहना है ?



इससे पहले खबर आई थी कि केंद्र वैक्सीन बनाने वालों को हर्जाना दे सकता है, ताकि वैक्सीन की मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके. दी गई क्षतिपूर्ति निर्माताओं को कानूनी कार्यवाही से सुनिश्चित करेगी, जो यह सुनिश्चित करती है कि उन पर भारत में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है। इस वैक्सीन को 22 जून को इंडियन गवर्नमेंट से अप्रूवल मिल चुका है। ऐसे कहा जा रहा है कि इसके एक मिलियन दोसेज इंडिया में आएंगे। ये वैक्सीन अभी इसके फाइनल स्टेज अप्रूवल पर है।
सेहत
Advertisment