सीनियर रेसिडेंट्स और डेमोंस्ट्रेटर्स के लिए PGIMER CBT Result 2020 की घोषणा की गई

author-image
Swati Bundela
New Update


Postgraduate Institute OF Medical Education And Research (PGIMER), चंडीगढ़ ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर सीनियर रेजिडेंट्स / डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट परीक्षा का परिणाम अपलोड कर दिया है। चयन 19 नवंबर 2020 को आयोजित ऑनलाइन आधारित टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

पात्र / अनंतिम रूप से पात्र उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और विभागीय साक्षात्कार और आकलन के लिए 21 दिसंबर 2020 को अंतरिम रूप से उपस्थित होना होगा।


ऐसे सभी एलिजिबल कैंडिडेट्स जिन्होंने  डिमॉन्स्ट्रेटर के पदों के लिए आवेदन किया है। No.PGI / RC / 020/2020/3321 दिनांक 27.09.2020 और नोटिस दिनांक 05.11.2020 और 17.11.2020 वरिष्ठ निवासियों और जूनियर / एसआर के कार्यकाल पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए। PGIMER, चंडीगढ़ और एम्स, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में प्रदर्शनकारी (एम / एनएम) आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी इसे चेक कर सकते हैं।

Advertisment
Direct Link for PGIMER CBT Result 2020 for Senior Residents/Demonstrators 
Result 2020 PGIMER CBT Announcements