Manisha koirala photoshoot : मनीषा कोइराला फोटोशूट की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update

इंस्टाग्राम पर मनीषा कोइराला फोटोशूट


मंगलवार को मनीषा कोइराला ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए इंस्टाग्राम पर अपने सबसे पहले फोटो शूट से एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की।

इस फोटो में मनीषा कोइराला बिना मेकअप और छोटे बालों में देखने को मिली जिसने वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं।

इस फोटो की कैप्शन में उन्होंने लिखा,"थ्रोबैक माय फर्स्ट फोटोशूट #throwbacktuesday"

आयुष्मान खुराना नहीं रोक पाए खुद को


मनीषा कोइराला की फोटो को देख कर उनके सबसे बड़े फैन आयुष्मान खुराना खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाए। उनके पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, " जस्ट मनीषा कोइराला अपरिसिएशन स्टोरी "

मनीषा कोइराला फिल्मी करिअर


कोइराला ने बॉलीवुड में 1991 में फिल्म सौदागर से अपना डेब्यू किया था। उन्होंने इसके बाद कई बड़ी फिल्में भी की है जैसे  लव स्टोरी,  bombay, अकेले हम अकेले तुम, खामोशी, अग्निसाक्षी इत्यादि।

अपने मेमोइर में मनीषा कोइराला ने अपनी जिंदगी के कई अनजाने किस्से बताएं। इंसिडेंट को याद करते हुए जिसमें उन्हें विधु विनोद चोपड़ा ने ऑडिशन के बाद एक टेरिबल एक्सप्रेस कहा था, बुक में लिखा कि  उनके पहले स्क्रीन टेस्ट में विधु विनोद चोपड़ा ने उनकी एक्टिंग को बहुत खराब बताया।

मनीषा कोइराला को 2012 में कैंसर हुआ था पर उन्होंने इस बीमारी को मात दी और इससे बाहर आई जिसका जिक्र उन्होंने अपने मोबाइल में किया है।

कोइराला ने 2017 में डियर माया से अपनी एक्टिंग में वापस कमबैक किया। उन्हें नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज और मस्का में भी देखा गया था।

मनीषा कोइराला लोगों को शुरुआत से ही बहुत पसंद रही हैं और हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें हम पर्दे पर जल्दी ही देखेंगे।
एंटरटेनमेंट