Pitru Paksha 2022: आज के इस ब्लॉग में जानिए पितृदोष के क्या लक्षण होते हैं क्या कहें आपको भी तो पितृदोष नहीं है। इस साल पितृपक्ष 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक है। पितृपक्ष या श्राद्ध एक 15 दिन की अवधि है जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद के महीने में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दौरान शुरू होती है। यह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को समाप्त होता है। इस अवधि के दौरान, हिंदू अपने पूर्वजों की दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
Pitru Paksha 2022: क्या आप जानते हैं पितृदोष के क्या लक्षण है
1. हर काम मे अड़चन आना
अगर कोई भी काम करते समय उसमें बाधा आ रही है या मेहनत के बावजूद भी आपके काम सफल नहीं हो पा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके पितर आपसे नाराज हैं।
2. विवाह में देरी
अगर आपकी शादी में बाधाएं आ रही हैं या शादी की बात बनते - बनते बिगड़ जाती है या वैवाहिक जीवन में बेवजह कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो यह पितृ दोष हो सकता है।
3. माँ बनने में देरी
पितृ दोष होने पर व्यक्ति के जीवन में संतान का सुख नहीं मिल पाता है। गर्भ धारण करने में दिक्कतें होती है। लाख कोशिशों के बावजूद भी व्याहता स्त्री को माँ बनने में देरी हो रही हो तो पितृदोष हो सकता है।
4. हर काम में नुकसान
अगर आपको हर कार्य में अचानक से कोई नुकसान होता है या घर के सदस्यों को बार - बार दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है तो इसका मतलब है कि पितर आपसे काफी ज्यादा नाराज हैं।
5. संतान से जुड़ी बाधा
अगर आपकी संतान आपकी बात नहीं सुनती या वह विरोधी हो गई है तो इसका मतलब है कि पितर आपसे नाराज है। पितर जब नाराज होते हैं तो संतान बेवजह विरोध करते है।
Pitru Paksha 2022: पितृदोष हटाने के उपाय
- यादि आपकी कुण्डली में पितृ दोष बनता है तो आप पितृ पक्ष के दिनों में ( 10 सित्मबर से 25 सित्मबर 2022 ) रोजाना गाय माता को रोटी में गुड़ लपेटकर खिलाये ऐसा करने से आपको पितृ दोष के कारण जो आर्थिक तंगी आ रही है वो कम होने लगेगी और लाभ मिलेगा।
- यदि आपकी कुण्डली में पितृ दोष बनता है तो आप पितृ पक्ष के दिनों में ( 10 सित्मबर से 25 सित्मबर 2022 रोजाना पीपल के वृक्ष पर काले तिल मिलाकर कच्चे दूध में गांगाजल डालकर जल चडाये और ॐ नमो भगवते वासुदेवाये नमः का जाप 11 बार वही खडे हो कर करें ऐसा करने से आपको पितृ दोष के कारण जो आर्थिक तंगी आ रही है वो दूर होने लगेगी और आपको लाभ मिलेगा।