Advertisment

प्लाज्मा डोनेशन से जुड़े 5 मिथ्स और उनका सच

author-image
Swati Bundela
New Update
प्लाज्मा डोनेशन मिथ्स  - प्लाज्मा डोनेशन कोविड -19 की इस दूसरी वेव में ज़्यादा से ज़्यादा ज़िन्दगी बचाने के लिए बहुत ज़रूरी बन चुका है। जितनें भी कोविड से ठीक हुए लोग हैं उनको अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सामने आना चाहिए। लेकिन इससे जुड़े कई मिथ्स भी भली भांति फ़ैल चुके हैं और इस कारण लोगों में प्लाज्मा डोनेशन की इच्छा में कमी देखी गयी हैं। जानिए प्लाज्मा डोनेशन से जुड़े कुछ मिथ्स और उनके पीछे का सच:
Advertisment


1. प्लाज्मा डोनेशन से डोनर को खतरा है



प्लाज्मा डोनेशन बिलकुल सेफ है और इसकी पुष्टि कई डॉक्टर्स कर चुके हैं। इससे डोनर के शरीर में रक्त की कमी नहीं होती हैं क्योंकि डोनर के शरीर से बस वही लिक्विड लिया जाता है जिसमें एंटीबॉडीज हो। इससे ना ही तबियत बिगाड़ती है और ना ही आपको फिर से कोविड होने की सम्भावना बढ़ती है।
Advertisment


2. प्लाज्मा डोनेशन कोविड नेगेटिव होने के 6 महीने बाद शुरू करें



डॉक्टर्स बताते हैं की जो व्यक्ति कोविड पॉजिटिव होने के 30 से 40 दिन के अंदर नेगेटिव टेस्ट हो जाता है वो प्लाज्मा डोनेट करता सकता है। इतने दिनों में उसके शरीर में जितनें ज़रूरत की एंटीबॉडीज होती हैं वो बन जाती और उसके बाद प्लाज्मा डोनेट करने से ना ही उसके शरीर पे कोई दुष्प्रभाव पड़ता हैं और ना ही प्लाज्मा की क्वॉलिटी पर।
Advertisment


3. एक बार से ज़्यादा प्लाज्मा डोनेट नहीं किया जा सकता है



अमेरिकन रेड क्रॉस के अनुसार आप हर 28 दिन में प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। पर बहुत डॉक्टर्स का ये भी मानना है की जा व्यक्ति कोविड से ठीक हो गए है वो हर 2 हफ्ते में भी प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। इससे उनको ज़्यादा कुछ परेशानी नहीं होगी।
Advertisment


4. इससे शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है



जो प्लाज्मा हम डोनेट करते है उसमें पानी की मात्रा अधिक रहती है। इसलिए ये मुमकिन है की प्लाज्मा डोनेशन के बाद डोनर को डिहाइड्रेशन महसूस हो। हालाँकि ये डिहाइड्रेशन ज़्यादा गंभीर नहीं होता है और सिर्फ इस वजह से प्लाज्मा डोनेशन से डर जाना सही नहीं है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आपको बस अच्छे से पानी पी कर प्लाज्मा डोनेट करने की ज़रूरत है।
Advertisment


5. प्लाज्मा डोनेशन से इन्फेक्शन हो सकता है



प्लाज्मा डोनेशन अगर नए नीडल के इस्तेमाल से किया जाये तो फिर इससे हमें कोई इन्फेक्शन का खतरा नहीं रहता। लेकिन अगर डोनेशन के बाद भी आपकी स्किन लाल और फूली हुयी लगती है तो ये ज़रूरी है की आप अपने डॉक्टर से तुरंत दिखाए।
सेहत
Advertisment