अगर आप पॉजिटिव रहना चाहते हैं तो ये 5 चीज़ें मत करिये

author-image
Swati Bundela
New Update
नकारात्मकता से दूर रहकर सकारात्मक सोचना बहुत ही कठिन काम है। लेकिन हमें ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए कि हम सकारात्मक सोचे। वही
Advertisment
पॉजिटिव रहने के उपाय यह 5 चिज़े ना करें।

1. मीडिया का ज्यादा उपयोग ना करें

Advertisment

जितना हो सके उतना नकारात्मक न्यूज़ या उससे जुड़ी चीजों से दूर रहें। ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक चीजें देखें, मेडिटेशन करें। मेडिटेशन करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और मन और दिमाग को शांत करती है। इसके अलावा आप किताबे पढ़ सकते हैं या अपनी मनपसंद चीजें करें।

2. मन में गलत ख्याल ना लाएं

Advertisment

गलत-गलत ना सोचे कि यह हो जाएगा या वह हो जाएगा। इसके अलावा पिछली बातों को सोच कर अपना मन ना खराब करें। जितना हो सके उतना सकारात्मक सोच, परिवार के साथ समय बताएं या मनपसंद काम करे जिससे आपको करके खुशी मिलती हो।

3. व्हाट्सएप(WhatsApp) में फॉरवर्ड(Forward) हो रहे मैसेज को नजरअंदाज करें

Advertisment

व्हाट्सएप(WhatsApp) में बहुत सारे झूठी खबरें भी फैलाई जाती हैं। ऐसी खबरों से नकारात्मकता फैलती है और मन में गलत गलत ख्याल आते हैं। इसीलिए व्हाट्सएप(WhatsApp) में फैलाई गई खबरों को नजरअंदाज करें और ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड(forward) भी ना करें। साथ ही अच्छी-अच्छी खबरें ही सिर्फ पढ़ें।

4. नकारात्मक लोगों से दूर रहे

Advertisment

ऐसे लोग नकारात्मक बात करके नकारात्मकता फैलाते हैं। ऐसे लोगों की बातों को हमेशा नजरअंदाज करें और अच्छी कहीं बातों पर ही ध्यान दें। अच्छे लोगों से बात कर सकारात्मक जानकारी लें।

5. गुस्से पर काबू करें ध्यान

Advertisment

गुस्सा करने से हमारे दिमाग पर जोर पड़ता है और हमारे दिमाग में नकारात्मकता पैदा होती है। इसका सिर्फ दिमाग पर ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य पर भी होता है।‌ हमें कम गुस्सा करना चाहिए जितना हो सके उतना खुलके हंसना चाहिए। इन पॉजिटिव रहने के उपाय को जरूर फॉलो करें।

 
सेहत पॉजिटिविटी