Advertisment

Postpartum tips : पोस्टपार्टम के समय के बाद अपना ख्याल कैसे रखें ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पोस्टपार्टम केयर क्या होती है  ?


पोस्टपार्टम का यह समय बच्चे के जन्म से लेकर अगले हफ्तों तक का होता है। यह समय जितना अच्छा होता है उतना ही माओ के लिए मदरहुड में ढलने और अपना ख्याल रखने का होता है।
Advertisment

इन दिनों में मां अपने बच्चे के साथ अच्छे से अपना बॉण्ड बना पाएगी अपना अच्छे से ख्याल भी रख पाएगी।

पोस्टपार्टम के समय में अपना ख्याल कैसे रखें  ?

Advertisment

डिलीवरी के बाद पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को रूटीन में ढलने में काफी समय लग सकता है इसलिए आइए जानते हैं कि ऐसे समय में आप अपना ख्याल बच्चे के ख्याल के साथ कैसे रख सकती हैं -

1. भरपूर मात्रा में आराम लें

Advertisment

बच्चे का ख्याल रखने में आपकी कई रातें बिना नींद की बीत सकती हैं इसलिए कोशिश करें कि आप बचे हुए समय में ज्यादा से ज्यादा नींद लें।

भरपूर मात्रा में आराम लेने से आप अपने बच्चे का और अपना ख्याल अच्छी तरह से रख पाएंगी। अच्छी नींद लेने के लिए तब सोएं जब आपका बच्चा सो रहा हो।
Advertisment

2. हेल्दी डाइट लें


डिलीवरी से रिकवरी के लिए अपनी डाइट को अच्छे से पोषक तत्वों से भरपूर रखें। कोशिश करें कि आप खाने में हरी सब्जियां,
Advertisment
होल ग्रेन , फ्रूट और प्रोटीन ज्यादा से ज्यादा लें।

3. व्यायाम करें

Advertisment

अपने व्यस्त समय में से भी आप थोड़ा समय निकालकर व्यायाम करने की कोशिश करें। आपके डिलीवरी और प्रेगनेंसी की हालत को देखकर आपके डॉक्टर आपको व्यायाम करने की अनुमति देंगे।

4. मानसिक स्वास्थ का भी ख्याल रखें


घर में एक और सदस्य जुड़ने से आपके नॉर्मल रूटीन में बहुत बदलाव आ जाता है जिस कारण आपको हर काम करने में दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि आप अपने मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज ना करें और ज्यादा से ज्यादा स्ट्रेस फ्री होकर काम करें।
सेहत
Advertisment