Advertisment

क्या प्रेगनेंसी में एयर ट्रेवलिंग सेफ है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

उड़ान भरने से पहले क्या करें?


कुछ महिलाएं प्रेगनेंसी के पहले 12-15 हफ्ते में ट्रेवल करना अवॉइड करती हैं, क्योंकि इस टाइम उन्हें थकावट और जी मिचलाना जैसी परेशानी ज्यादा होती है।
Advertisment

अपनी टिकट बुक करने से पहले, अपनी एयरलाइन और बीमा कंपनी से जांच लें कि वे आपको प्रेगनेंसी में ट्रेवलिंग की परमिशन देते है या नहीं। प्रेगनेंसी के 28 हफ्ते पूरे होने के बाद ज्यादातर एयरलाइंस को आपके दाई या जीपी से एक कन्फर्मेशन लैटर की ज़रूरत होती है जिसमे ये सभी पॉइंट्स होने चाहिए :

  • आपकी हेल्थ कंडीशन बिल्कुल ठीक है।

  • आपकी प्रेगनेंसी नॉर्मल है।

  • डिलीवरी की एक्सपेक्टेड डेट।

Advertisment

एयर ट्रेवल के दौरान क्या करे ?


Advertisment


  • एयर लाइन्स पॉलिसी चैक करे




प्रेगनेंट महिलाओ के लिए एयरलाइन्स की अलग पॉलिसी होती है जिसको फॉलो करना ज़रूरी होता है।
Advertisment


  • सीट बेल्ट लगाए




यात्रा के दौरान सीट बेल्ट ठीक से लगाए।
Advertisment


  • प्रमोट सर्कुलेशन




मौका मिलने पर ऊपर नीचे चले। अगर आप बैठे हुए है तो थोड़ी - थोड़ी देर पर ऐड़ियो (एंकल्स) को मूव करते रहे।
Advertisment


  • खुदको हाइड्रेटेड रखे




ज्यादा से ज्यादा ड्रिंक पिए क्योकि प्लेन के केबिन में लो ह्यूमिडिटी होने की वजह से डीहाइड्रेशन हो सकता है।

एयर ट्रेवलिंग के दौरान ब्लड क्लॉट्स का खतरा


कम्प्रेशन स्टॉकिंग्स पहनने से ब्लड क्लॉट्स का रिस्क कम हो जाता है , आप इसे किसी भी फार्मेसी काउंटर से खरीद सकते है।नीचे बताई गयी पॉइंट्स भी आपके ब्लड क्लॉट्स के खतरे को कम करते है :

  • काफ एक्सरसाइजेज - ज्यादातर एयर लाइन्स इसके बारे में इनफार्मेशन देती है।

  • जब भी मौका मिले वॉक करे।

  • लूज़ और कम्फर्टेबल कपडे पहने।


एयर ट्रैवलिंग ज्यादातर प्रेगनेंट वीमेन के लिए प्रॉब्लमेटिक नहीं है लेकिन फिर भी आपको सभी प्रीकॉशन्स लेते हुए चलना चाहिए ताकि बाद में कोई परेशानी ना आये।

पढ़िए : कोरोनावायरस में प्रेगनेंसी : कुछ बातें जो महिलाओं को पता होनी चाहिए

सेहत प्रेगनेंसी pregnancy self care tips प्रेगनेंसी में एयर ट्रेवलिंग
Advertisment