Priyanka Chopra becomes Spokeswoman : प्रियंका चोपड़ा बनी इंटरनेशनल लिंगरी ब्रांड की स्पोकवुमन

author-image
Swati Bundela
New Update

मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा बनी इंटरनेशनल लिंगरी ब्रांड की स्पोकवुमन


प्रियंका चोपड़ा को अन्य बड़ी हस्तियों जैसे FIFA वर्ल्ड कप विनिंग चैंपियन मेगन रिपोनो, साउथ सूडान की मॉडल एडट अकेच , चाइनीज स्काइर और वुमन स्पोर्ट्स की एडवोकेट एलिन गु , ब्रिटिश मॉडल और एक्टिविस्ट पलोमा एलसेसर और ब्राजीलियन ट्रांसजेंडर मॉडल वेलेंटाइन सैंपेयो के साथ इस लिंगरी ब्रांड में फीचर किया गया है।

ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज से मिली जानकारी


इंटरनेशनल लिंगरी ब्रांड के इंस्टाग्राम ऑफिशियल पेज पर ये पोस्ट डाला गया और कैप्शन में लिखा गया," ये सभी अलग अलग बैकग्राउंड , इंटरेस्ट और पैशन वाली दुनिया की बेहतरीन महिलाएं हमारे साथ कोलाब्रेट कर के वुमन से जुड़ी समस्याओं पर बात करेंगी और इंस्पायरिंग कंटेंट देंगी।

क्या है ये लिंगरी ब्रांड ?


रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक लिंगरी ब्रांड से जुड़ा एक मुहिम है जो पिछले दो साल पहले से चला आ रहा है जब इस ब्रांड के फैशन शो के खतम होने के बाद इसको सभी प्रकार की मॉडल्स को एप्रिशिएट ना करने के लिए क्रिटिसाइज किया गया था।

इसी के बाद इस ब्रांड ने इस बार नया प्रोग्राम लॉन्च करते हुए हर प्रकार के  इंस्पायरिंग कॉन्टेंट और कलेक्शन को महिलाओं के liye release kiya जाएगा।

प्रियंका ने एक स्टेटमेंट में कहा भी था कि वह सभी मिलकर इस बार कलेक्शंस की आगे की ग्रोथ को ग्राहकों को आराम देकर बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

प्रियंका की आने वाली फिल्में


वह  हमेशा ही काम से घिरी रहती हैं। उसी तरह वह हाल ही में Russo Brothers के साथ एक वेब सीरीज पर काम कर रही हैं और इसके अलावा उन्हें जल्द ही Matrix 4 में भी एक किरदार में देखा जायेगा।

प्रियंका चोपड़ा के लिंगरी ब्रांड स्पोकवुमन बनने से उनकी सफलताओं की सीढ़ियों में एक सीढ़ी और बढ़ गई।
एंटरटेनमेंट