Jee Le Zaraa: जानिए प्रियंका चोपड़ा का क्या कहना है इस फिल्म को लेकर

Vaishali Garg
07 Nov 2022
Jee Le Zaraa: जानिए प्रियंका चोपड़ा का क्या कहना है इस फिल्म को लेकर

Jee le Zaraa

Jee Le Zaraa: ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा फिल्म को इस साल 11 साल पूरे हो चुके हैं। आपको बता दें की यह फिल्म ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट की थी।

Jee Le Zaraa: जानिए प्रियंका क्या चाहती है इस फिल्म को लेकर

प्रियंका चोपड़ा चाहती है कि उनकी अगली मूवी जी ले जरा जिस में आलिया और कैटरीना भी शामिल हैं, यह एक महिला दृश्टिकोण के हिसाब से बनाई जाए।  

Jee Le Zaraa: जानिए प्रियंका चोपड़ा का क्या कहना है उनकी फिल्म जी ले जरा के लिए

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में फिल्म जी ले जरा के बारे में बात की, जिस में वह Alia Bhatt और Katrina Kaif के साथ काम करेंगी। एक इंटरव्यू में 40 वर्षीया प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा एक्ट्रेस को सेकेंडरी इम्पोर्टेंस दी जाती है। एक्टर तय करता है कि फिल्म कहाँ शूट की जाएगी, कौन फिल्म में काम करेगा और सीन कैसा होगा। वह ये भी बोलीं कि हम एक ऐसे समय में रह रहे हैं जहाँ महिला को अपने लाइफ में एजेंसी रखने की जरुरत है।

Jee Le Zaraa: जी ले जरा फिल्म एक रोड पर आधारित मूवी होगी

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि जी ले ज़रा एक रोड ट्रिप पे आधारित मूवी है जिसके लिए उन्होंने सबसे पहले कैटरीना और आलिया भट्ट को टेलीफोन कॉल किया। उन्हें आलिया और कैटरीना रोल के लिए सही लगती है। वह चाहती थी कि यह मूवी महिला के दृश्टिकोण से बनायीं जाये। उन्होंने ये भी बोला कि यह एक्ट्रेस आगे आने वाली एक्ट्रेसों के लिए मार्गदर्शक बनेंगी।

Priyanka Chopra Jonas ने बताया कि यह मूवी को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे और इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

साल 2021 में हुई थी फिल्म की घोषणा

फिल्म की घोषणा करते हुए फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया लिखा, "इस बार गर्ल्स कार लेकर बाहर निकली " इस कैप्शन के साथ फरहान अख्तर ने उनकी नयी फिल्म की घोषणा की। फरहान ने उनकी आइकोनिक फिल्म दिल चाहता है के 20 साल पूरे होने के अवसर पर उनकी नयी फिल्म के बारे में बताया है और वो डायरेक्शन में वापस आए हैं। यह फिल्म लड़कियों की ट्रिप के बारे में है और इस में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस जैसे कि कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा हैं।

अगला आर्टिकल