Advertisment

Pubic Area Bump : प्यूबिक एरिया बंप को सही करने के लिए 5 होम रेमेडीज

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

प्यूबिक बंप के कारण


महिलाओं के प्यूबिक एरिया में पिंपल्स या छोटे छोटे बंप का कारण किसी खुशबू वाले पदार्थ के कॉन्टैक्ट में आने से, लुब्रिकेंट्स, कंडोम का सही से इस्तेमाल न करने से या कई बार रेजर से शेविंग करना हो सकता है।
Advertisment

प्यूबिक एरिया बंप को सही करने के लिए होम रेमेडीज


Advertisment

1. एलो वेरा


एलो वेरा में एंटी बैक्टिरियल और मॉइश्चराइजिंग इफेक्ट होता है जिससे स्किन पर होने वाली खुजली, दर्द, जलन और रेडनेस को खत्म किया जा सके।
Advertisment


एलो वेरा को 30 मिनट तक इंफेक्टेड एरिया पर लगाएं और सूखने दें। ऐसा दिन में 3- 4 बार करें।
Advertisment

2. टी ट्री ऑयल


टी ट्री ऑयल में भी एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं। टी ट्री ऑयल स्किन के छेदों को खोल देता है जिससे बाल सही से बाहर आ जाते हैं और रेडनेस कम हो जाती है। इसे भी दिन में 3-4 बार जरूर इस्तेमाल करें।
Advertisment

3. एक्सफोलिएटिंग स्क्रब


अपनी स्किन को आराम से एक्सफोलिएट कीजिए जिससे डेड स्किन सेल्स निकल जायेंगे और स्किन के छेद खुलने लगेंगे। आप चाहें तो बाहर से कोई एक्सफोलिएट करने वाला स्क्रब खरीद लें या ऑलिव ऑयल में चीनी मिलाकर पेस्ट बनाकर एक्सफोलिएट की तरह इस्तेमाल करें।
Advertisment

इनके अलावा आप किसी मेडिकल ट्रीटमेंट का भी सहारा ले सकती हैं।

प्यूबिक एरिया बंप से बचने के लिए सावधानियां बरतें



  • बालों को बिलकुल साफ करने की कोशिश न करें, उन्हें हल्का हल्का छांटें।

  • बालों की डायरेक्शन में ही शेव करें।

  • इलेक्ट्रिक रेजर का इस्तेमाल करें

  • बिना किसी स्मेल वाली शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें

  • रेजर को बार बार बदलती रहें।


तो ये थे प्यूबिक एरिया बंप को सही करने के लिए होम रेमेडीज।
सेहत
Advertisment