Advertisment

प्यूबिक हेयर होने के फायदे

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
जब हम प्युबर्टी हिट करते हैं तो गुप्तांगों पर बाल आने लगते हैं जो मोटे, घुमावदार और छोटे होते हैं जिसे प्यूबिक हेयर कहते हैं। सिर के बालों की ही तरह इनका रंग, वॉल्यूम और आकार अलग अलग हो सकता है। प्यूबिक के बाल लड़के और लड़कियों दोनों में होते हैं। 
Advertisment
इनका अपना अलग ही महत्‍व है क्‍योंकि यह STI (Sexually Transmitted Infection) और बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन से सेफ़ रखते हैं। बहुत सी महिलाओं और पुरुषों का मानना है कि प्‍यूबिक हेयर (Pubic Hair in Hindi) को शेव नहीं करना चाहिये क्‍योंकि इससे उन्‍हें कई बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। वहीं कुछ लोग मानते हैं कि शेव करने से उन्‍हें साफ-सुथरा होने का एहसास मिलता है।  तो आइए जानते हैं कि प्यूबिक हेयर का हमारी बॉडी में क्या महत्व है और इसे शेव करना चाहिये या नहीं? प्यूबिक हेयर के फायदे
Advertisment


प्‍यूबिक हेयर कितने महत्‍वपूर्ण हैं? Pubic Hair ke fayde 



Advertisment
प्‍यूबिक हेयर (Pubic Hair in Hindi) किसी भी बाहरी बैक्‍टीरिया या वायरस को वजाइना के अंदर घुसने से बचाते हैं जिससे किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन या बीमारी से हम बचे रहते हैं। यह प्राइवेट पार्टस में प्रॉपर तापमान (temperature) बनाए रखने का काम करते हैं, जिससे कि वह ठीक ढंग से काम कर पाए। कई लोगों को नहीं पता लेकिन प्‍यूबिक हेयर पर वैक्‍सिंग करवाना काफी रिस्की हो सकता है। इससे वह जगह लाल हो कर जलन पैदा कर सकती है। और अगर वहाँ पर नमी पैदा होने लगे तो बैक्‍टीरिया पैदा होने का ज्‍यादा खतरा हो सकता है। इसलिये अगर प्‍यूबिक हेयर नहीं होंगे तो STI और बैक्‍टीरिया का डर बना रहेगा।
Advertisment


प्‍यूबिक हेयर के होने के फायदे (Pubic hair benefits in Hindi)



Advertisment
कई लोग आजकल प्‍यूबिक एरिया के बालों को हटाने के बहुत से तरीके अपनाते हैं, लेकिन यह समझना चाहिये की प्‍यूबिक एरिया के बाल किसी खास कारण की वजह से वहाँ हैं। यह हमारे प्राइवेट पार्टस जो की असल में काफी सेंसिटिव होते हैं, उन्हें कई तरह से सेफ रखने में मदद करते हैं, जैसे - 
Advertisment




  • प्यूबिक के बाल अंडरवियर की रगड़ से वजाइना और सेंसिटिव एरिया की रक्षा में मदद करते हैं


  • प्‍यूबिक हेयर (Pubic Hair in Hindi) को हटाने के दौरान स्किन में जलन, कट, या घाव की समस्याएं हो सकती हैं। 


  • शेविंग के दौरान ब्लेड से सकता है जिससे ब्लीडिंग हो सकती है और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।


  • बार बार बाल हटाने से वजाइना का पी एच लेवल बदल सकता है जिससे यीस्ट इन्फेक्शन का डर बना रहता है, इससे बचने में प्युबिक हेयर मदद करते है।


  • यह बाल प्युबिक एरिया के तापमान (temperature) को बैलेंस करते है।


  • प्‍यूबिक हेयर गंदगी और अन्य फ्लोटिंग बैक्‍टीरिया को वजाइना में प्रवेश करने से रोकते है।


  • प्‍यूबिक के बाल सेक्स, साइकिलिंग और अन्य एक्सरसाइज़ और व्यायाम के दौरान वजाइना को बचाते हैं।




Advertisment
प्‍यूबिक हेयर (Pubic Hair in Hindi) को रखना या हटाना हम सबकी पर्सनल चॉइस है, लेकिन इसे हटाने वक़्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें ताकि आप इन्फेक्शन से बचे रहें।

पढ़िए : इनर केयर: क्यों जरूरी है अपनी वजाइना को साफ़ रखना?

सेहत प्युबिक हेयर की ज़रुरत
Advertisment