Advertisment

अपने Pubic Area को Hair-Free रखने के लिए सबसे अच्छे तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

प्यूबिक एरिया को हेयर - फ्री रखने के बहुत सारे तरीके होते हैं जैसे वैक्सिंग, ट्वीज़िंग, शेविंग,हेयर रिमूवल क्रीम्स और ट्रिम्मिंग।
Advertisment

1 वैक्सिंग


अगर आप अपने प्यूब्स को वैक्स करने जा रही हैं तो ये पक्का करिये की आप वो किसी एक्सपेरिएंस्ड पर्सन से ही करा रही हो क्यूंकि वो एरिया अगर जल गया तो बहुत ही बुरा हो सकता है । अगर आप किसी एक्सपेरिएंस्ड पर्सन के पास जाती है तो वो सबसे पहले ये पक्का करेंगे की आपकी वहां की स्किन पे ज़्यादा इफ़ेक्ट न पड़े क्यूंकि आपकी जेनिटल स्किन आपकी नार्मल स्किन से ज़्यादा पतली होती है। इसलिए आपको इस बारे में बहुत ज़्यादा केयरफुल रहना होगा । वैक्सिंग करने के बाद आप कॉटन फैब्रिक पैंटी ही पहनना ताकि स्किन पे और इर्रिटेशन न हो .
Advertisment

2 शेविंग


अगर आप शेविंग कर रही है तो हमेशा हेयर ग्रोथ के डायरेक्शन में ही शेव करें उसके अगेंस्ट नहीं । अब बात आती है की ये ज़रूरी क्यों है ? जब आप अपनी स्किन पे रेजर यूज़ करती हैं तो उसपे छोटे छोटे कट्स हो जाते हैं और इन छोटे कट्स से बैक्टीरिया अंदर आ सकते हैं जिससे आपको इन्फेक्शन होने का खतरा हो जाएगा ।
Advertisment

3 हेयर रिमूवल क्रीम्स


अपने जेनेटिलिया में हेयर रिमूवल क्रीम? बैड आईडिया । क्यूंकि वो बहुत स्ट्रांग सब्स्टांसेस से बने होते हैं और आप उन्हें अपनी जेनेटिलिया में नहीं लगाना चाहेंगी क्यूंकि वहां की बॉडी बाकि स्किन से ज़्यादा पतली होती है और वो एरिया ब्लड स्ट्रीम में चीज़ें बहुत जल्दी अब्सॉर्ब कर लेता है । क्रीम से आपको केमिकल बर्न्स भी हो सकते हैं । लेकिन अगर आपको कहीं से स्पेशली प्यूबिक एरिया के लिए ही रिमूवल क्रीम मिलती है तो उसको यूज़ कर ले। लेकिन ये ध्यान रखे की वो सिर्फ और सिर्फ प्यूबिक एरिया के लिए ही होनी चाहिए , नार्मल स्किन के लिए नहीं ।
Advertisment

4 ट्रिम्मिंग


ये प्यूब्स पे आज़माने का बेस्ट ऑप्शन है । ट्रिम्मिंग आपके बालों की एक्सेस लेंथ को कम करती है। और रही रिस्क की बात , जो शेविंग या वैक्सिंग से हो सकते है, मतलब इर्रिटेशन , वो ट्रिम्मिंग के साथ नहीं होएगी। आपको बस एक बात का ध्यान रखना होगा की आप एक क्लीन, शार्प सीज़र्स का यूज़ कर रही है । अगर आपकी सीज़र्स शार्प नहीं हुई तो आपको बार बार बाल काटने पड़ेंगे और इससे आप खुद की स्किन को भी कट कर सकती हैं ।
Advertisment

लेकिन, क्या आपको प्यूबिक हेयर रिमूवल की ज़रुरत है ? क्या प्यूबिक हेयर होने से आप डर्टी या कम हाइजीनिक हो जाती है ? नहीं । प्यूबिक हेयर होना या ना होना पूरी तरह से आपकी खुद की चॉइस है । आप उनके साथ क्या करती है वो सिर्फ आप तय कर सकती है आपको खुद से तय करना है की क्या ये आपको ठीक लगते है , अगर हां तो उन्हें वहीँ रहने दीजिये , अगर नहीं तो उसके लिए कोई सेफ तरीका ही यूज़ करें ।

ये थे अपने प्यूबिक एरिया को हेयर - फ्री रखने के लिए सबसे अच्छे तरीके
genital area pubic hair प्यूबिक एरिया को हेयर - फ्री
Advertisment