Makeup For Office: ऑफिस जाने के लिए जाने ये जरूरी मेकअप टिप्स

आप अपनी उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों, आप यह टिप्स अपनाकर अपनी त्वचा को ठीक रख सकती हैं। साथ ही आपकी त्वचा मेकअप से होने वाले नुकसान से भी बची रहेगी। जानिए यह सब इस ‍Blog के जरिए

Aastha Dhillon
21 Feb 2023
Makeup For Office: ऑफिस जाने के लिए जाने ये जरूरी मेकअप टिप्स Makeup For Office: ऑफिस जाने के लिए जाने ये जरूरी मेकअप टिप्स

Makeup for Office

Makeup For Office: मेकअप का इस्तेमाल आपको आपकी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर करना चाहिए। साथ ही उम्र के साथ त्वचा को अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। आप अपनी उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों, आप यह टिप्स अपनाकर अपनी त्वचा को ठीक रख सकती हैं। साथ ही आपकी त्वचा मेकअप से होने वाले नुकसान से भी बची रहेगी। यह टिप्स आप सुबह-सुबह ऑफिस की जल्दी में भी अपना सकती हैं।

ऑफिस जाने के लिए कैसे जल्दी हों तैयार, अपनाएं ये टिप्स

प्राइमर का करें प्रॉपर यूज

कई बार ऑफिस में आपको एक के बाद एक मीटिंग में जाना पड़ता होगा। जिसके चलते आपको टचअप का भी टाइम नहीं मिलता है, जिससे फेस डल दिखता है। ऐसे में मेकअप करते वक्त फेस पर प्राइमर का यूज करना चाहिए, इससे फेस पूरे दिन फ्रेश दिखता है। इसके लिए पहले फेस वॉश करें और फिर उस पर मॉइस्चराइजर लगाएं और उसे अपनी स्किन में एब्जॉर्ब होने दें। फिर प्राइमर लगाएं। लेकिन आप अपनी स्किन के हिसाब से ही प्राइमर का सिलेक्शन करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो मैट प्राइमर का यूज करें। अगर स्किन ड्राई है तो जेल-बेस्ड प्राइमर बेहतर रहेगा।

फाउंडेशन पेंसिल को भी करें अप्लाई

दिन भर की थकान की वजह से आपके फेस पर डार्क सर्कल्स दिखने लगते हैं, इसलिए ऑफिस के लिए निकलते वक्त फाउंडेशन पेंसिल का यूज करके उसे आंखों के पास ब्लेंड करें। इसके बाद काजल से अपने लुक को कंप्लीट करें।

सही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें 

वक्त के साथ त्वचा रूखी हो जाती है। इसे हाइड्रेट रखने की आवश्यकता होती है। इसके लिए एक अच्छे माॅइस्चराइजर का इस्तेमाल करिए। अपनी त्वचा के हिसाब से आप किसी अच्छे ब्रांड के माइस्चराइजर का इस्तेमाल करें जो रूखी त्वचा को सूट करें। इसके लिए आप किसी भी ब्रांड का कोई एंटी-एजिंग प्रोडक्ट और एस.पी.एफ वाला मॉइस्चराइजर का चयन कर सकती हैं। आपके लिए चेहरे को डबल मॉइस्चराइज करना ज्यादा अच्छा रहेगा।

हेयर स्टाइल

सुबह के वक्त सब को ऑफिस जाने की जल्दी होती है। ऐसे में हेयरस्टाइल में ज्यादा टाइम नहीं दे पाते हैं इसलिए आप एक हाई पोनीटेल भी बना सकती हैं। इसके अलावा आप मैसी बन भी बना सकती हैं। मैसी हेयरस्टाइल बहुत ही रफ हेयरस्टाइल होता है। ये बनाने में जितना आसान होता है उतना ही बनने के बाद कूल और क्लासी लगता है। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से लो या मीडियम बन भी बना सकती हैं।

अगला आर्टिकल