राज कुंद्रा के ऑफिस पर छापा, पोर्न अपलोड का सर्वर किया सीज़

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

राज कुंद्रा के ऑफिस पर छापा


पुलिस ने कुंद्रा का लैपटॉप और फ़ोन भी सीज़ कर लिया है और इस पर अभी जाँच चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पोर्न यही पर वी ट्रांसफर से अपलोड हुआ करती थी। इसके अलावा पुलिस ने कुछ डाक्यूमेंट्स वगेरा भी सीज़ किए हैं। इनकी पुलिस कस्टडी भी 23 जुलाई तक के लिए एक्सटेंड कर दी गयी है।
Advertisment

क्या है राज कुंद्रा पोर्न केस ?


राज कुंद्रा पोर्नोग्राफिक शूट को लेकर अकेले अरेस्ट नहीं किए गए हैं इनके साथ 9 लोग और अरेस्ट किए गए हैं। जो 9 लोग अरेस्ट किए गए हैं उसमें से एक मॉडल और एक्टर गहना वसिष्ठ हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट ने ऐसा बताया कि राज कुंद्रा का केस में नाम जब सामने आया जब इस में UK की एक कंपनी का इन्वॉल्वमेंट में देखा गया।
Advertisment


इस केस में उमेश कामत का नाम भी सामने आया है जो कि पहले राज कुंद्रा के यहाँ पर काम किया करता था। इसने गहना वसिष्ठ के साथ मिलकर कम से कम 8 पोर्न और अश्लील वीडियोस पोस्ट की थीं। ये वीडियोस गहना ने खुद ही सोशल मीडिया एप के ज़रिए शूट की थी।
Advertisment


“फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच मुंबई में अश्लील फिल्मों के निर्माण और कुछ ऐप्स के माध्यम से उन्हें प्रकाशित करने के बारे में मामला दर्ज किया गया था। हमने इस मामले में श्री राज कुंद्रा को 19/7/21 को गिरफ्तार किया है क्योंकि वह इस साजिश में प्रमुख प्रतीत होते है। हमारे पास इस संबंध में पर्याप्त सबूत हैं, “कमिश्नर ने एक बयान में कहा।
न्यूज़