KKK Season 11 Winner : राखी सावंत ने लिया खतरों के खिलाड़ी 11 के विजेता का नाम

author-image
Swati Bundela
New Update

राखी सावंत ने किया खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर को घोषणा


हाल ही में राखी सावंत को खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विजेता को घोषित करते हुए पाया गया जबकि इस रियलिटी शो का प्रीमियर अभी टीवी पर भी नहीं आया है।

शो के कंटेस्टेंट्स Cape Town से वापस लौट आए हैं जहां इस एडवेंचर रियलिटी शो की शूटिंग हुई थी।

मीडिया और पपराजी के सामने जिम के बाहर बुधवार को राखी सावंत से जब खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा," सब लोग वापस आ गए हैं। स्वागत है, स्वागत है सभी का। राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी का स्वागत है , और कौन था ?"

जब पपराज़ी ने रखी सावंत को नाम बताने के लिए उकसाया तो रखी ने कहा," अर्जुन बिजलानी,अर्जुन बिजलानी जीत गया ना? हां , वही जीत गया।"

कौन कौन थे खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स


मंगलवार को खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के कई कंटेस्टेंट्स जैसे वरुण सूद, दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन और राहुल वैद्य को भी मुंबई में लौटते हुए देखा गया। निक्की तंबोली बाकी सब से पहले ही वापस आ गए थे।

एक इंटरव्यू में निक्की तंबोली ने बताया था कि उनकी निजी जिंदगी की समस्याओं के कारण उनकी परफॉर्मेंस पर भी काफी असर पड़ा था। कोरोना के कारण अपने भाई की मौत के दो दिन बाद ही निक्की तंबोली ने केप टाउन से वापसी कर ली थी।

उन्होंने बताया कि वह बिग बॉस सीजन 14 के जैसी परफॉर्मेंस खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नहीं दे पाईं।

राखी सावंत दिखी बिग बॉस 14 में


राखी सावंत को बिग बॉस के सीजन 14 में देखा गया था जहां वह आगे फाइनल में भी दिखीं थीं। उन्होंने शो से अपना एक्जिट 14 लाख लेकर कर लिया था क्योंकि उन्हें विनर नहीं बल्कि मां के कैंसर के इलाज के लिए पैसे चाहिए थे।
एंटरटेनमेंट