Advertisment

कच्चे दूध के स्किन के लिए क्या फायदे होते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
कच्चे दूध के फायदे - आपने देखा होगा कि हमेशा से ज्यादातर स्किन के लिए फायदे वाली चीज़ें हमारी किचन से ही आती हैं और नेचुरल चीज़ें ही होती हैं। दूध को आप चाहे खाएं या लगाएँ ये हर तरीके से आपकी स्किन के लिए फायदेमंद ही होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसको स्किन के लिए कैसे इस्तेमाल करेंगे तो हम आपको बताएंगे इसके तरीके -

Advertisment

1. टैनिंग के लिए



जब आप बाहर तेज धुप और गर्मी से आते हैं तो घर पर आकर कच्चे दूध से अपने फेस को धोएं। इस से आपको ज्यादा टैनिंग नहीं हो पाती है और आपकी जाली हुई स्किन को तुर्रंत आराम मिल जाता है।

Advertisment

2. फेस मास्क



कच्चे दूध को मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं और इस में जितनी मुल्तानी मिट्टी है उतना ही बेसन मिला लें। इसका अच्छे से पैक बनालें और 20 मिनट के लिए चहरे पर लगलें । अगर आपकी स्किन ड्राई और रूखी सूखी रहती है तो उस में शहद भी मिला लें ।
Advertisment


3. क्या क्या गुण होते हैं कच्चे दूध में ?



कच्चे
Advertisment
दूध में प्रोटीन होता है, लैक्टिक एसिड होता है इस से ऊपर की गन्दी मरी हुई त्वचा आसानी से निकल जाती है और आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखने लगता है। दूध में विटामिन ए भी होता है जिस से की झुर्रियां वगेरा नहीं होती हैं।

4. ग्लो के लिए

Advertisment


कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर लगाने से स्किन हैल्दी होती है। इस से आपकी त्वचा पर ग्लो आता है और नए सेल्स बनते हैं। दूध में ऐसे गुण होते हैं जिस से आपकी स्किन नैचुरली एक्सफोलिएट हो जाती है और मॉइस्चर भी नहीं जाता है। इसके कारण आपकी त्वचा हेल्दी बनी रहती है।

5. फेयरनेस के लिए



फेयरनेस के लिए दूध बहुत समय से स्किन गोरी करने के लिए भी इस्तेमाल होता आ रही है । इसे आप किसी भी फेसमास्क में लगाकर बना सकते हैं और लगा सकते हैं।
सेहत
Advertisment