Advertisment

Facts About Pubic Hair : अनचाहे प्यूबिक हेयर से जुडी रोचक बातें

author-image
New Update

महिलाओं को अक्सर अपने शरीर पर उगने वाले अनचाहे बालों से आपत्ति होती है। फैशन के इस दौर में शरीर पर उगने वाले इन अनचाहे बालों को रिमूव कराना लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है। ब्यूटी के एक्सपर्ट्स ने इन्हे हटाने के लिए सैंकड़ों तरीके खोज लिए हैं। लेकिन वजाइना के पास ये बाल कुदरती रूप से उगते हैं। और हर कुदरती चीज का अपना महत्व होता है। 

Advertisment

महिलाओं को इन बालों के बारे में सिर्फ इतनी ही जानकारी है कि इन्हें साफ करने से वजाइना क्लीन रहता है। लेकिन वे इससे जुड़े कुछ रोचक और फायदेमंद तथ्यों से अंजान हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इन बालों से जुड़ी ऐसी रोचक बातें बताएंगे कि दोबारा इन्हें रिमूव कराने से पहले आप दो बार सोचेंगे।

प्यूबिक हेयर से जुडे रोचक तथ्य -

1. वेजाइना की प्रोटेक्शन

Advertisment

प्यूबर्टी के शुरू होते ही इन बालों का उगना शुरू हो जाता है। यह बाल सबसे पहले इनर थाइज़ से उठना शुरू करते हैं और वक्त के साथ-साथ प्यूबिक बोन तक इनकी ग्रोथ हो जाती है। वजाइना के पास उगने वाले यह बाल हमारी आंखों के पास की आईलैशेस की तरह काम करते हैं। यह हमारे वजाइना में किसी भी तरह की गंदगी को जाने से रोकते हैं और उसे प्रोटेक्ट करते हैं। 

कुछ लोगों को यह लगता है कि इन बालों की लंबाई सर के बालों की तरह बढ़ती है। लेकिन ऐसा नहीं है। वजाइना के पास उगने वाले यह बाल एक निश्चित लंबाई तक ही उगते हैं।

2. हाइजीन

Advertisment

कुछ लोग इस मिथ के शिकार हैं कि वजाइना को साफ रखने के लिए इन बालों को रिमूव कर देना चाहिए। लेकिन इन बालों से वेजाइना की सफाई में कोई अंतर नहीं पड़ता है। बल्कि यह बाल तो वजाइना के लिए एक फिल्टर की तरह काम करते हैं जो इसमें किसी भी तरह की गंदगी को जाने से रोकते हैं। इसलिए हाइजीन के नाम पर इन बालों को रिमूव करना सरासर गलत होगा।

3. क्या ये बाल हैं बदबू का सोर्स?

कुछ लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या सच में वजाइना के पास उगने वाले बाल बदबू का सोर्स है। तो आपको बता दें कि यह सच नहीं है और केवल एक मिथ है। जिस तरह शरीर के दूसरे अंगों में पसीना आता है उसी तरह  एरिया में भी पसीना आता है। और यह पसीना ही बदबू का कारण है।

Advertisment

4. एक शेव के बाद लंबाई बढ़ती है?

कुछ महिलाओं का यह मानना है कि एक बार शेव करने के बाद इन बालों की लंबाई पहले से ज्यादा बढ़ने लगती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। वजाइना के पास यह बाल एक निश्चित लंबाई तक ही बढ़ते हैं। लेकिन यह कहा जा सकता है कि अगर आप रेजर से इन्हें रिमूव करते हैं तो दोबारा उगने पर प्यूबिक एरिया में खुजली हो सकती है। साथ ही यह और भी ज्यादा थिक हो जाते हैं।

5. लाइफटाइम तक रहेंगे साथ?

Advertisment

कुछ महिलाएं इस सवाल को लेकर जिज्ञासु रहती हैं कि क्या प्यूबिक एरिया के यह बाल लाइफ टाइम रहेंगे? तो उन्हें बता दें कि ऐसा नहीं होता है। जैसे उम्र के साथ शरीर के दूसरे पार्ट्स में उगने वाले बाल झड़ने लगते हैं उसी तरह प्यूबिक एरिया के बाल भी एक वक्त के बाद झड़ना शुरु हो जाते हैं।

प्यूबिक हेयर
Advertisment