New Update
क्या हैं partner cheating signs hindi?
अकेलापन महसूस करते हुए कोई पार्टनर खुद को अलग कर सकता है। इसके बाद जब वह चीट करते हैं, तो उनका यह अकेलापन समाप्त हो जाता है। इसलिए अपने पार्टनर को ज्यादा अकेला फील कराना सही बात नहीं मानी जा सकती है। ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ बिताना बहुत जरूरी है।
जी हां, ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें सिंगल पार्टनर के कॉन्सेप्ट पर ही विश्वास नहीं होता है। इस तरह के व्यक्ति के साथ अगर शादी के बंधन में भी बंध जाया जाए, तब भी वह किसी एक के साथ वफादार नहीं रह पाता है। इसी तरह कुछ लोग होते हैं, जो सेक्शुअल डिजायर फील करने के लिए अलग-अलग साथी से इंटिमेट होना पसंद करते हैं। ऐसे लोग भी चीटिंग को चीटिंग नहीं मानते और दूसरों के साथ फीजिकल रिलेशन बनाना जारी रखते हैं।
शादी के या रिलेशनशिप के कुछ सालों बाद या कुछ महीनों बाद भी जुनून और उत्साह की कमी से भी धोखा देने के ख्याल आते हैं। शुरूआती रिश्ते का उत्साह और बाद के उत्साह में फर्क दिखाई देने पर पार्टनर को निराशा होती है और वहीं से चीटिंग की संभावना ज्यादा होती है।
एक कपल में बेहतरीन बातचीत होना बहुत जरूरी होता है। सही बातचीत नहीं होने से फीलिंग्स का पता भी नहीं चलता या फीलिंग्स चली भी जाती है। एक-दूसरे को समय देते हुए कम्यूनिकेशन अच्छा होना बहुत जरूरी और अहम चीज है।
पार्टनर अक्सर धोखा तब देते हैं जब उन्हें लगता है कि उनकी फीलिंग्स की कोई कद्र नहीं हो रही है। वह ठगा हुआ महसूस करते हैं। दोनों तरफ से सहयोग और प्यार की भावना नहीं होने पर चीट की भावना मन में आती है। उन्हें लगता है कि जिस प्यार के वे हकदार हैं, वह नहीं मिल रहा है।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि फिजिकल इंटिमेसी भी रिलेशनशिप में अहम होती है। कई बार उम्र, जिम्मेदारियों और प्यार में कमी के कारण फिजिकल इंटिमेसी न के बराबर रह जाती है। इस वजह से लोग अक्सर बाहर किसी ओर के प्रति फिजिकल अट्रैक्शन फील करने लगते हैं। यह आकर्षण इतना स्ट्रॉन्ग होता है कि लोग इसमें गिव इन करते हुए अपने पार्टनर को धोखा दे देते हैं।
ये थे कुछ partner cheating signs hindi
-अकेलापन
अकेलापन महसूस करते हुए कोई पार्टनर खुद को अलग कर सकता है। इसके बाद जब वह चीट करते हैं, तो उनका यह अकेलापन समाप्त हो जाता है। इसलिए अपने पार्टनर को ज्यादा अकेला फील कराना सही बात नहीं मानी जा सकती है। ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ बिताना बहुत जरूरी है।
-एक से ज्यादा पार्टनर के साथ रहने की इच्छा
जी हां, ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें सिंगल पार्टनर के कॉन्सेप्ट पर ही विश्वास नहीं होता है। इस तरह के व्यक्ति के साथ अगर शादी के बंधन में भी बंध जाया जाए, तब भी वह किसी एक के साथ वफादार नहीं रह पाता है। इसी तरह कुछ लोग होते हैं, जो सेक्शुअल डिजायर फील करने के लिए अलग-अलग साथी से इंटिमेट होना पसंद करते हैं। ऐसे लोग भी चीटिंग को चीटिंग नहीं मानते और दूसरों के साथ फीजिकल रिलेशन बनाना जारी रखते हैं।
-एक्साइटमेंट की कमी
शादी के या रिलेशनशिप के कुछ सालों बाद या कुछ महीनों बाद भी जुनून और उत्साह की कमी से भी धोखा देने के ख्याल आते हैं। शुरूआती रिश्ते का उत्साह और बाद के उत्साह में फर्क दिखाई देने पर पार्टनर को निराशा होती है और वहीं से चीटिंग की संभावना ज्यादा होती है।
-बातचीत का ना होना
एक कपल में बेहतरीन बातचीत होना बहुत जरूरी होता है। सही बातचीत नहीं होने से फीलिंग्स का पता भी नहीं चलता या फीलिंग्स चली भी जाती है। एक-दूसरे को समय देते हुए कम्यूनिकेशन अच्छा होना बहुत जरूरी और अहम चीज है।
-टेकन फॉर ग्रांटेड करना
पार्टनर अक्सर धोखा तब देते हैं जब उन्हें लगता है कि उनकी फीलिंग्स की कोई कद्र नहीं हो रही है। वह ठगा हुआ महसूस करते हैं। दोनों तरफ से सहयोग और प्यार की भावना नहीं होने पर चीट की भावना मन में आती है। उन्हें लगता है कि जिस प्यार के वे हकदार हैं, वह नहीं मिल रहा है।
-फिजिकल इंटिमेसी
जैसा कि हम सब जानते हैं कि फिजिकल इंटिमेसी भी रिलेशनशिप में अहम होती है। कई बार उम्र, जिम्मेदारियों और प्यार में कमी के कारण फिजिकल इंटिमेसी न के बराबर रह जाती है। इस वजह से लोग अक्सर बाहर किसी ओर के प्रति फिजिकल अट्रैक्शन फील करने लगते हैं। यह आकर्षण इतना स्ट्रॉन्ग होता है कि लोग इसमें गिव इन करते हुए अपने पार्टनर को धोखा दे देते हैं।
ये थे कुछ partner cheating signs hindi