Advertisment

Toxic Relationship : एक टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर आने के कारण जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर आने के 5 कारण :


1. इमोशनल स्ट्रेस

Advertisment

टॉक्सिक रिलेशनशिप का सबसे बड़ा सिंबल होता है इमोशनल तौर पर ड्रेन होना या खाली हो जाना। कई बार जब आप ऐसे रिश्तों में अपने पार्टनर्स के साथ अच्छा बॉन्ड बनाने की कोशिश करते भी हैं तो आप खुद को ही उल्टा नुकसान पहुंचाते हैं और इमोशनल तौर पर हर्ट हो जाते हैं।

टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर आने के बाद भी आप कई बार उन्हीं अच्छी यादों और बातों में सिमटे रहते हैं जिसके कारण आप खुद को इमोशनली होलो या खाली महसूस करते हैं।
Advertisment


लेकिन ये सब समय के साथ सही हो जाएगा इसलिए आप इसे बाहर जरूर आएं।
Advertisment

2. मेंटल पीस का डिस्टर्ब होना


एक रिलेशनशिप किसी भी इंसान की मेंटल हेल्थ पर काफी प्रभाव डालती है और इस तरह उसका टॉक्सिक होना भी मेंटल पीस को डिस्टर्ब कर सकता है।
Advertisment

अगर आप रिश्तों से दूर भी हो जाते हैं फिर भी आप खुद को खोया खोया पाते हैं जिसके कारण हम सेल्फ डाउट में घिर कर रह जाते हैं।

लेकिन याद रखिए टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलना ही सबसे बड़ा स्टेप होता है अपनी मेंटल पीस की ओर।
Advertisment

3. दूसरों पर ट्रस्ट की कमी


जब आप टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहते हैं तो आपके
Advertisment
ट्रस्ट और विश्वास को काफी नुकसान पहुंचता है जिसके कारण आप दूसरों अपर आसानी से विश्वास नहीं कर पाते हैं।

इसलिए टॉक्सिक रिलेशनशिप से निकलना काफी जरूरी है ताकि आप जल्दी से जल्दी इस समस्या से बाहर आ सकें।

4. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप


कई बार रिश्तों के खराब होने से हम अपने पार्टनर्स को ही दोषी ठहराने लगते हैं और ये एक हद तक गलत होता है।

एक टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर आने के बाद खुद को ब्लेम न करें।

तो ये थे टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर आने के जरूरी कारण।
रिलेशनशिप
Advertisment