Advertisment

Recognition Of Women: यह लड़ाई है एक महिला की पहचान की, उसके वजूद की

महिलाएं अपने जीवन में जो भी ठोस कदम खुद से उठाती हैं हमारे समाज को उससे परेशानी है। आइए जानते हैं इस ब्लॉग के माध्यम से किस तरह से एक महिला या लड़की को अपनी पहचान बनाने के लिए समस्याओं से जूझना पड़ता है

author-image
Aastha Dhillon
New Update
Work From Home During Menstruation

Women

Recognition Of Women: हम सभी जानते है कि हमारा समाज एक पुरुष प्रधान समाज है। पुरुष प्रधानता को बनाए रखने के लिए पुरुष एक रक्षक और निर्णायक की भूमिका को अदा करते हैं और इस पुरुष प्रधानता को निभाने के लिए महिलाएँ पुरुष प्रधानता के सभी नियमों का पालन करती हैं। अगर कोई महिला अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती है तो समाज पग-पग पर उसके सामने समस्याएं खड़ी कर देता है। पुरुष अपने परिवार के लिए आजीविका कमाता हैं और उससे परिवार की सभी महिलाओं, बच्चों और परिवार सदस्यों इत्यादि का खान-पान से संबंधित सभी ज़िम्मेदारी को पूरा करते हैं। यह सब भी पितृसत्ता(Patriarchy) का ही एक पड़ाव है जिसमे पुरुषों द्वारा बनाए गए नियम जैसे महिलाएं कमज़ोर होती है, पुरुषों पर आश्रित होती हैं, उनकी अपनी कोई पहचान नहीं होती इत्यादि को माना जाता रहा है। ऐसे नियम अभी तक समाज में प्रचलित है जो महिलाओं की भूमिका या उनके अस्तित्व और पहचान को खत्म करते हैं।

Advertisment

गुम होती वो और उसकी पहचान

एक लड़की पहले अपने पापा के नाम से जानी जाती है और शादी के बाद अपने हस्बैंड के नाम से आखिर कब वह समय आएगा जब उसकी खुद की पहचान होगी सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात तो यह है कि यह इतने लंबे दो से चलता आ रहा है कि अब महिला अपनी पहचान के बारे में सोचती तक नहीं है वह दूसरों का ख्याल रखने में इतनी मशरूफ है कि उसे अपने वजूद तक का ख्याल नहीं है। कोई अच्छा काम करने पर भी उनके काम को सराहा नही जाता बल्कि कहा जाता है कि सारा दिन घर पर रह कर तुमने क्या किया? पितृसत्ता के चलते अभी तक औरतों को बराबरी का दर्जा नही मिल रहा है समाज मे, अभी तक पुरुषों को ही इस भूमिका में देखा जा रहा है।

Advertisment

महिला सशक्तिकरण के नाम पर गांवों की असल झलक

गाँव मे जहाँ पर एक महिला सरपंच तो देखी जाती है मगर मीटिंग के दौरान उनके पति ही सरपंची का सभी काम देखते है। उनका कहना था कि उनकी पत्नी आज सरपंच उनकी वजह से है क्योंकि उनकी पत्नी को इस गाँव मे कोई नही जानता है और उनकी पहचान और उनकी गाँव की भलाई के कार्यों के वजह से ही उन्हें सरपंच बनाया गया है।

अभी भी महिलाओं को वो सम्मान नही मिल रहा है जिसकी वह हक़दार है। वो किसी भी मुकाम को हासिल करें परन्तु अभी भी असल मे वो उस मुकाम का क्रेडिट खुद नहीं दे पाती क्योंकि उनकी खुद की तो कोई पहचान ही नहीं है।

image widget
Patriarchy Recognition of women
Advertisment