Advertisment

Red Flags In Long Distance Relationship: जानिए क्या कहीं आप गलत रिश्ते में तो नहीं है

आज कल के दौर में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप एक बहुत ही आम बात हो गई है। उतना ही आम हो गया है इन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप्स का ना चल पाना, इसलिए आइए आज के इस ब्लॉग में जानते हैं रेडफ्लेक्स के बारे में जो long-distance relationship में होते हैं-

author-image
Vaishali Garg
New Update
doubt

Relationship

Red Flags In Long Distance Relationship: कई सारे कपल्स इन दिनों नौकरी, करियर के कारण एक दूसरे से दूर रहते हैं। हालांकि एक शहर या पास न होने के कारण वह अपना रिलेशनशिप जारी रखते हैं। इसे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कहते हैं। दो लोग अलग शहर, राज्य या देश में होने पर एक दूसरे से मिल नहीं पाते, एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाते, ऐसे में पार्टनर को अपने साथी के बिना अकेलापन महसूस करना आम बात हो सकती है लेकिन फिर भी कपल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कई प्रयासों के साथ संभाले रखते हैं।

Advertisment

आज कल के दौर में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप एक बहुत ही आम बात हो गई है। उतना ही आम हो गया है इन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप्स का ना चल पाना, लेकिन जब तक आपको इस बात का पता चलता है शायद बहुत देर हो चुकी हो होती है।

Red Flags In Long Distance Relationship

1. भरोसा (trust)

Advertisment

एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को चलाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है भरोसा और पर्याप्त मात्रा में आप दोनों की बातचीत और आपसी समझ, अपने रिलेशनशिप को बचाने के लिए किये गए प्रयास, अब ऐसे में आपके  हाथ में सिर्फ आपके हिस्से की कोशिशे ही होती है और बाक़ी की कोशिशे आपके पार्टनर के हाथ में। इसलिए आपको लगता है कि आप दोनों दूसरे के ऊपर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं आपको आपके पास में क्यों पर भरोसा नहीं है तो सही है मतलब है क्या बाप कोई रिलेशन में नहीं रहना चाहिए।

2. कम्युनिकेशन(communication)

कम्युनिकेशन किसी भी रिश्ते की जान होती है और यदि इसके लिए सिर्फ आप ही कोशिश कर रहे है। आपको सामने से कोई प्रयास नज़र नहीं आ रहे है तो ये एक रेड फ्लैग हो सकता है। हो सकता है की कई बार सामने वाला इंसान व्यस्त हो लेकिन उसका मतलब ये कभी नहीं होता के उनके पास आपके एक मैसेज के रिप्लाई का भी वक्त ना हो तो ये चिंता का विषय है।हर बार बात करने की बजाये अगर आप किसी ना किसी बात को लेकर लड़ ही रहे होते है तो ये भी रेड फ्लैग हो सकता है।

Advertisment

3. समझ (understanding)

यदि वो आप दोनों के बीच आई गलतफहमीयों को सुलझाने की बजाये आपको ही दोषी ठहरा रहे हैँ तो ये यकीनन एक रिलेशनशिप के लिए बड़ा रेड फ्लैग साबित हो सकता है।

4. इंसिक्योरिटी(insecurity)

Advertisment

किसी भी रिलेशनशिप में इंसिक्योरिटी बहुत ही आम बात है लेकिन उसे आपसी समझ और भरोसे से दूर किआ जा सकता है, लेकिन अगर इस वजह से आप अपका पार्टनर आप पर बार बार शक करें तो ये आपके रिलेशनशिप के लिए घातक साबित हो सकता है। इसलिए यदि आप भी अपने रिलेशनशिप में इस तरह की इनसिक्योरिटी का सामना कर रहे हैं बार-बार तो यकीन मानिए यह रिश्ता आपके लिए अच्छा नहीं है इससे दूर जाना ही अच्छा है।

Long distance relationship Red Flags communication understanding trust
Advertisment