Advertisment

Don'ts in Relationship: इन 5 चीजों को रिलेशनशिप में ना करें नॉर्मलाईज

कपल कुछ गलतियां कर देते हैं। उससे भी बड़ी गलती है कि उन गलतियों को भी लोग नॉर्मलाईज कर देते हैं। आइए जानते हैं क्या है वह गलतियां जिन्हें हमें नॉर्मलाईज से नहीं करना चाहिए यह रिलेशनशिप संबंधी ब्लॉग के माध्यम से।

author-image
Aastha Dhillon
New Update
relationship

Relationship

Relationship: रिलेशनशिप अपने आप में एक सुंदर एहसास है। आज के जमाने में कोई किसी के बारे में नहीं सोचता तो ऐसे में एक ऐसे व्यक्ति का साथ होना जो परेशानी  में आपका सपोर्ट दे और खुशी में आपसे ज्यादा खुश हो। ऐसे में कपल कुछ गलतियां कर देते हैं। उससे भी बड़ी गलती है कि उन गलतियों को भी लोग नॉर्मलाईज कर देते हैं। आइए जानते हैं क्या है वह गलतियां जिन्हें हमें नॉर्मलाईज से नहीं करना चाहिए यह रिलेशनशिप संबंधी ब्लॉग के माध्यम से।

Advertisment

ना करें इन चीजों को नॉर्मलाईज रिलेशनशिप में

1.आदतन लेट होना

हमें अपने पार्टनर के प्रति कम विचारशील नहीं होना चाहिए, जितना कि हम परिचितों के प्रति और एक चीज जो हम शायद किसी नई तारीख या सहकर्मी के लिए नहीं करेंगे, वह उन्हें प्रतीक्षा करवाना, कम से कम अगर हम इसमें मदद कर सकते हैं। यह कहना कि आप एक fixed टाइम पर एक जगह पर होंगे और लगातार देर से चलेंगे तो यह दिखाता है कि आप अपने पार्टनर के लिए सीरियस नहीं हैं। यदि आप बार-बार देर कर रहे हैं, तो ऐसा लगने लगता है कि आपको दूसरे लोगों के समय की परवाह नहीं है।

Advertisment

2.सब कुछ अपने साथी की समस्या बनाना

यदि आपका दिन खराब रहा है, तो आपको खुश करना आपके साथी के लिए सही काम है। लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिन्हें आपका साथी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, ठीक नहीं कर सकता है, इसलिए उन्हें अपने खराब मूड या खराब स्थितियों के लिए दोष न दें, जो केवल उनसे संबंधित हैं। अक्सर देखा गया है कि आम समस्या का दोष अपने पार्टनर पर डाल दिया जाता है।

3.कंपैरिजन

Advertisment

ऐसा समझा जाता है कि कंपैरिजन करने से रिलेशनशिप बेहतर होता है परंतु यह बिल्कुल गलत है हम एक दूसरे को या एक-दूसरे से जुड़ी चीजों को कभी किसी और से कंपेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बात करता है और उन्हें रिलेशनशिप के लिए बिल्कुल सही नहीं है। Comparison रिलेशनशिप में कभी भी नॉर्मलाईज नहीं करना चाहिए।

4.ग्रेटफुल ना होना

अक्सर रिलेशनशिप में देखना चाहता है कि व्यक्ति अपने पार्टनर के किसी भी काम के लिए उसकी सराहना नहीं करता ऐसा करने से दूसरे व्यक्ति में एक हीन भावना आ जाती है तथा उसका कोई भी मूल्य नहीं है। रिलेशनशिप में इस बात को बिल्कुल भी नॉर्मलाईज नहीं करना चाहिए तथा पार्टनर उसके मूल्य का पता लगवाना चाहिए।

Advertisment

5.अलग होने की बात करना

आजकल के रिलेशनशिप्स नहीं है एक दिक्कत बहुत आ रही है कि वे बार-बार एक दूसरे से अलग होने की बात करते हैं। यह समझना होगा हमें मिलकर प्रॉब्लम को दूर करना है ना कि एक दूसरे से लड़ना या अलग होना। यदि हम इस चीज को अच्छे से समझेंगे और बार-बार लड़ने की बात नहीं करेंगे तो हम अपने रिलेशनशिप को एक लंबे समय तक चला पाएंगे। इसीलिए हमें एक दूसरे से दूर होने की बात को नॉर्मलाईज बिल्कुल नहीं करना चाहिए तथा हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि हम प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर ले।

relationship comparison
Advertisment